34 दिन बाद भी द कश्मीर फाइल्स कर रही अच्छी कमाई, हिंदी बेल्ट में अब तक कमा लिए इतने करोड़

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज के महीनेभर बाद ही बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक हिंदी बेल्ट में ही 252 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन 340 करोड़ के आसपास है। 

मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं (Kashmiri Hindu) के पलायन और नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने कमाई के कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म महीनेभर बाद भी टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में ही अब तक 252 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज के 34 दिन बाद भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर डटी हुई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की कमाई करीब 340 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है। 

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने हिंदी बेल्ट में इस बीते हफ्ते शुक्रवार को 50 लाख, शनिवार को 85 लाख, रविवार को 1.15 करोड़, सोमवार को 30 लाख, मंगलवार को 32 लाख, बुधवार को 25 लाख और गुरुवार को 15 लाख रुपए कमाए। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 252 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। बता दें कि महज 12 करोड़ की लागत से बनी द कश्मीर फाइल्स ने अब तक अपने बजट से 28 गुना ज्यादा कमाई कर ली है। 

Latest Videos

सबसे ज्यादा कमाई मुंबई से हुई : 
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की सबसे ज्यादा कमाई मुंबई में हुई। वहां फिल्म ने करीब 70 करोड़ करोड़ रुपए कमाए। वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली और यूपी रहे। यहां फिल्म ने करीब 68 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके बाद ईस्ट पंजाब से 34 करोड़, राजस्थान से 15 करोड़, चंडीगढ़ से 12 करोड़, मैसूर से 12 करोड़, पश्चिम बंगाल से 11 करोड़, निजाम-आंध्र प्रदेश से 10 करोड़, बिहार-झारखंड से 5 करोड़, तमिलनाडु-केरल से 4 करोड़, ओडिशा से 3 करोड़ और असम से 3 करोड़ की कमाई की। 

अब दिल्ली फाइल्स बनाएंगे विवेक अग्निहोत्री : 
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के बाद अब इस मूवी के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ऐलान किया है कि वो दिल्ली दंगों पर फिल्म 'दिल्ली फाइल्स' बनाएंगे। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा, मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को कामयाब बनाया। कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार के बारे में लोगों की आंखें खोलना बेहद जरूरी था। इस ट्वीट पर एक यूजर ने कहा- कई सालों से छुपे सच को उजागर करने के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं। इसके साथ ही कई लोगों ने कुछ ऐसे विषयों का सुझाव भी दिया, जिस पर फिल्में बनाई जा सकती हैं। 

ये भी पढ़ें : 

250 करोड़ क्लब में शामिल हुई The Kashmir Files, जानें दुनियाभर में अब तक कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन

बजट से 22 गुना ज्यादा कमा चुकी द कश्मीर फाइल्स, इन 10 फिल्मों का कलेक्शन भी लागत से कई गुना अधिक

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा