दो हफ्तों से बॉक्सऑफिस पर राज कर रही फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को फिल्म RRR रिलीज होने का सीधा असर इसकी कमाई पर पड़ा है।
मुंबई। पिछले दो हफ्तों से बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा रही मूवी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की कमाई में अब कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR की रिलीज से भी कश्मीर फाइल्स की कमाई में सीधा फर्क पड़ा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, RRR की रिलीज के चलते द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीन और शोज में कटौती हुई है, जिसका सीधा असर शुक्रवार को इसकी कमाई पर नजर आया।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को महज 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जो कि इसके ओपनिंग डे की कमाई के बाद सबसे कम है। वहीं इससे पहले गुरुवार को फिल्म ने 7.20 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म ने घरेलू बॉक्सऑफिस पर अब तक कुल 211.83 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसकी कुल कमाई 250 करोड़ के आसपास पहुंच गई है।
वीकेंड पर कमाई बढ़ने की उम्मीद :
हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड यानी शनिवार-रविवार को एक बार फिर द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। फिल्म ने महज 5 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं छठे दिन इसने 75 करोड़ कमा लिए थे। 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए इसे 8 दिन, 150 करोड़ के लिए 10 दिन, 175 करोड़ के लिए 11 दिन और 200 करोड़ तक पहुंचने के लिए महज 13 दिन का समय लगा।
द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब में डालो, केजरीवाल की इस बात का अनुपम खेर ने दिया करारा जवाब
फिल्म को अब 300 करोड़ क्लब में पहुंचने का इंतजार :
फिल्म की बढ़ती कमाई को देखकर लग रहा है कि जल्द ही यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल होगी। वैसे इस क्लब में अब तक गिनती की ही फिल्में पहुंची हैं। करीब 12 करोड़ रुपए के बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने अब तक अपने बजट से करीब 20 गुना कमाई कर ली है। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर कैटेगरी में आ चुकी है। बता दें कि यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है।
ये भी पढ़ें :
31 साल में इतनी बदल गई अजय देवगन की पहली हीरोइन, रिश्ते में लगती है इस खूबसूरत एक्ट्रेस की देवरानी
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन
आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम