होली के दिन The Kashmir Files ने की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई, आमिर खान की इस फिल्म को चटाई धूल

कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि बॉक्सऑफिस पर फिल्म की कमाई एक हफ्ते बाद भी बढ़ती ही जा रही है।

मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि बॉक्सऑफिस पर फिल्म की कमाई एक हफ्ते बाद भी बढ़ती ही जा रही है। फिल्म ने 7 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन होली के मौके पर जबर्दस्त कमाई की। होली के चलते लोग वक्त निकाल थिएटर की ओर गए और फिल्म ने इस दिन 19.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। बता दें कि द कश्मीर फाइल्स की ये अब तक की सबसे बड़ी कमाई है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने होली वाले दिन 19 करोड़ से ज्यादा रकम जुटाई। अनुमान है कि दूसरे हफ्ते में फिल्म आसानी से 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इसके साथ ही फिल्म ने 8वें दिन की कमाई से तुलना करें तो आमिर खान (Aamir Khan) की दंगल (Dangal) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दंगल ने आठवें दिन 18.59 करोड़ रुपए जुटाए थे। वहीं बाहुबली थोड़ी ज्यादा यानी 19.75 करोड़ कमा पाई थी। 

Latest Videos

8 दिनों में कश्मीर फाइल्स ने कमाए 116 करोड़ : 
बता दें, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने 8 दिनों में 116.45 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म के डे-वाइज आंकड़ों पर गौर करें तो रिलीज वाले दिन यानी 11 मार्च को 3.55 करोड़, शन‍िवार को 8.50 करोड़, रव‍िवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़ और मंगलवार को 18 करोड़ और बुधवार को 19.05 करोड़, गुरुवार को 18.05 करोड़ और शुक्रवार को 19.15 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 116.45 करोड़ रुपए पहुंच गई है। 

अब तक की बजट से करीब 10 गुना कमाई : 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का बजट महज 12 करोड़ रुपए है। लेकिन फिल्म ने सिर्फ 8 दिनों में ही अपने बजट से करीब 10 गुना कमाई करते हुए 116 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें :
Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS

आगे-पीछे से तक इतनी ज्यादा खुली ड्रेस पहन गुलाल उड़ाती दिखी Urfi Javed, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली

पहले Kajol को करन जौहर ने कसकर पकड़ा और फिर कर डाले Kiss पर Kiss, इस शख्स की बर्थडे पार्टी में हुए स्पॉट

तिलक लगाने वाली थी पत्नी तो हाथ पकड़ रोक दिया Shatrughan Sinha ने, होलिका दहन में परिवार संग दिखे शॉटगन

आज भी स्टार्स मिस करते Kareena Kapoor के दादा की वो होली पार्टी, खूब छलकते थे जाम, जमकर होता था हुड़दंग

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News