इस विवादित डायरेक्टर को विवेक अग्निहोत्री ने बताया पागल, बोले- क्या कोई इन्हें खत्म कर सकता है?

काली पोस्टर से विवाद में आईं फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के एक कोट पर 'द कश्मीर फाइल्स' फेम डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने तंज कसा है। उनका लीना के विवादित ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए पूछा है कि ऐसे पागलों को कोई ठीक क्यों नहीं करता?

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई का काली पोस्टर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। जहां एक ओर फिल्ममेकर पर देश के कई राज्यों और शहरो में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ लीना की एक पुरानी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें पागल करार दिया है। विवेक ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या कोई इन पागलों को खत्म कर सकता है?' बता दें कि विवेक ने यह कमेंट लीना की उस पोस्ट पर किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'मेरी काली क्वीर हैं। वह एक स्वतंत्र आत्मा हैं, वह पितृसत्ता पर थूकती हैं। वह हिंदुत्व को भी खत्म करती हैं।'

यूजर ने दी अगली फिल्म में एजेंडे को खत्म करने की सलाह
विवेक के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के रिस्पॉन्स दिए हैं। एक यूजर ने तो विवेक अग्निहोत्री को अगली फिल्म में लीना मणिमेकलाई जैसा किरदार लेकर आने की सलाह दे डाली। यूजर ने लिखा, 'सर, ऐसे लोगों को सिर्फ आप ही डिसमेंटल कर सकते हैं। अपनी अगली फिल्म में इस तरह का किरदार लेकर आइए और इनके झूठे एजेंडे को खत्म कीजिए। सिस्टम अभी भी उन्हीं के हाथो में है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैडम ने कमेंट्स ऑफ किए हुए हैं। इनको कोई कैसे समझाए।'

Latest Videos

दस दिन से जारी है यह विवाद
बता दें कि लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर को लेकर यह विवाद बीते दस दिन से चल रहा है। दरअसल, लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का जो पोस्टर शेयर किया है उसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और उन्हें अरेस्ट करने की मांग की है।

'द दिल्ली फाइल्स' की तैयारियों में जुटे हैं विवेक
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स'की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसे वे खुद ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को लेकर अभी तक कोई खास डिटेल सामने नहीं आई है। बस कयास लगाए जा रहे हैं कि यह निर्भया गैंगरेप केस पर आधारित हो सकती है।

और पढ़ें...

मौका मिलता तो अपने शो पर इस 'डेंजरस' सिंगर का इंटरव्यू करना पसंद करते करण जौहर, किंग ऑफ पॉप के नाम से था मशहूर

वैकेशन पर दीपिका पादुकोण संग रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, लोगों ने देख लिया कुछ ऐसा कि हो गई किरकिरी

'देवदास' पर लगा था अंडरवर्ल्ड से फाइनेंस होने का आरोप, 16 महीने जेल में बिताकर आया था फिल्म से जुड़ा यह शख्स
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh