इस विवादित डायरेक्टर को विवेक अग्निहोत्री ने बताया पागल, बोले- क्या कोई इन्हें खत्म कर सकता है?

Published : Jul 12, 2022, 02:25 PM IST
इस विवादित डायरेक्टर को विवेक अग्निहोत्री ने बताया पागल, बोले- क्या कोई इन्हें खत्म कर सकता है?

सार

काली पोस्टर से विवाद में आईं फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के एक कोट पर 'द कश्मीर फाइल्स' फेम डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने तंज कसा है। उनका लीना के विवादित ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए पूछा है कि ऐसे पागलों को कोई ठीक क्यों नहीं करता?

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई का काली पोस्टर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। जहां एक ओर फिल्ममेकर पर देश के कई राज्यों और शहरो में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ लीना की एक पुरानी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें पागल करार दिया है। विवेक ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या कोई इन पागलों को खत्म कर सकता है?' बता दें कि विवेक ने यह कमेंट लीना की उस पोस्ट पर किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'मेरी काली क्वीर हैं। वह एक स्वतंत्र आत्मा हैं, वह पितृसत्ता पर थूकती हैं। वह हिंदुत्व को भी खत्म करती हैं।'

यूजर ने दी अगली फिल्म में एजेंडे को खत्म करने की सलाह
विवेक के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के रिस्पॉन्स दिए हैं। एक यूजर ने तो विवेक अग्निहोत्री को अगली फिल्म में लीना मणिमेकलाई जैसा किरदार लेकर आने की सलाह दे डाली। यूजर ने लिखा, 'सर, ऐसे लोगों को सिर्फ आप ही डिसमेंटल कर सकते हैं। अपनी अगली फिल्म में इस तरह का किरदार लेकर आइए और इनके झूठे एजेंडे को खत्म कीजिए। सिस्टम अभी भी उन्हीं के हाथो में है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैडम ने कमेंट्स ऑफ किए हुए हैं। इनको कोई कैसे समझाए।'

दस दिन से जारी है यह विवाद
बता दें कि लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर को लेकर यह विवाद बीते दस दिन से चल रहा है। दरअसल, लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का जो पोस्टर शेयर किया है उसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और उन्हें अरेस्ट करने की मांग की है।

'द दिल्ली फाइल्स' की तैयारियों में जुटे हैं विवेक
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स'की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसे वे खुद ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को लेकर अभी तक कोई खास डिटेल सामने नहीं आई है। बस कयास लगाए जा रहे हैं कि यह निर्भया गैंगरेप केस पर आधारित हो सकती है।

और पढ़ें...

मौका मिलता तो अपने शो पर इस 'डेंजरस' सिंगर का इंटरव्यू करना पसंद करते करण जौहर, किंग ऑफ पॉप के नाम से था मशहूर

वैकेशन पर दीपिका पादुकोण संग रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, लोगों ने देख लिया कुछ ऐसा कि हो गई किरकिरी

'देवदास' पर लगा था अंडरवर्ल्ड से फाइनेंस होने का आरोप, 16 महीने जेल में बिताकर आया था फिल्म से जुड़ा यह शख्स
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति
Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म जिसकी 3 बार नकल कर साउथ वालों ने छापे ताबड़तोड नोट