
मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बेस्ड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन तगड़ी कमाई की है। कम स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म का कलेक्शन बहुत अच्छा रहा है। द कश्मीर फाइल्स को क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यूज भी मिल रहे हैं। इसके अलावा माउथ पब्लिसिटी के चलते भी लोग इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 3.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
वीकेंड पर तगड़ी कमाई करेंगी The Kashmir Files :
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने लिखा- फिल्म ने पहले दिन ही बड़ा सरप्राइज दिया। लिमिटेड स्क्रीन्स के बाद भी फिल्म दिन की एंडिंग पर और मजबूत हुई। शाम और रात के शोज एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी थे। दूसरे और तीसरे दिन (वीकेंड) फिल्म की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी देखेने को मिलेगी। बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।
करीब 700 स्क्रीन्स पर हुई रिलीज :
विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बेस्ड मूवी है। यह भारत के इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक है जो कि दशकों तक कश्मीरियों के दिलों में रहेगी। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को भारत में 561 स्क्रीन्स, जबकि ओवरसीज 113 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। यानी फिल्म दूसरी कमर्शियल फिल्मों की तुलना में बेहद कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। बावजूद इसके दर्शक बड़ी संख्या में इसे देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने काम किया है।
फिल्म में अनुपम खेर बने पुष्कर नाथ पंडित :
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है जो पेशे से प्रोफेसर हैं। वो श्रीनगर में अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला मोशन लुक शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- मैंने फैसला लिया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की परफॉर्मेंस को पुष्कर नाथ जी को समर्पित करता हूं। मेरे किरदार का नाम पुष्कर है ये कश्मीरी पड़ितों की कहानी है, जो 30 साल से दुनिया से छिपी हुई थी।
ये भी पढ़ें :
इस राज्य में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने CM को कहा शुक्रिया
The Kashmir Files देख फूट फूट कर रोया ये शख्स, आखिर क्यों कहा- नहीं चेते तो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी
क्या आपको पता हैं Prabhas-जूनियर NTR से लेकर धनुष तक का ये सबसे बड़ा सीक्रेट, जानकर रह जाएंगे हैरान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।