हरियाणा के बाद इन 3 राज्यों में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, क्या लिस्ट में आपका स्टेट भी है शामिल

Published : Mar 14, 2022, 08:41 AM IST
हरियाणा के बाद इन 3 राज्यों में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, क्या लिस्ट में आपका स्टेट भी है शामिल

सार

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि इसे देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग बढ़ती जा रही है। बता दें कि हरियाणा सरकार के बाद अब 3 और राज्यों की सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री कर दिया है।  

मुंबई। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों चर्चा में है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। कम स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म ने महज दो दिनों में ही 12 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि इसे देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग बढ़ती जा रही है। बता दें कि हरियाणा सरकार के बाद अब 3 और राज्यों की सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री कर दिया है।  

हरियाणा सरकार के बाद अब 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को कर्नाटक गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपने राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट करते हुए कहा- कश्मीरी पंडितों की अपनी ही मातृभूमि से पलायन और खून-खराबे पर बेस्ड मार्मिक कहानी। फिल्म को अपना समर्थन देने और अपने लोगों को इसे ज्यादा से ज्यादा देखने के लिए हम कर्नाटक में फिल्म को टैक्स फ्री कर रहे हैं।

इससे पहले 'द कश्मीर फाइल्स' को गुजरात में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह जानकारी सीएम ऑफिस से आई है। 'द कश्मीर फाइल्स' को मध्यप्रदेश सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की तारीफ की थी। पीए मोदी ने फ‍िल्म की टीम से मुलाकात करते हुए उन्हें इसके लिए बधाई दी थी। बाद में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पीएम मोदी के साथ टीम की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। 

IMDB में द कश्मीर फाइल्स को मिली 10 रेटिंग : 
बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को चौतरफा तारीफें मिल रही हैं। IMDB पर भी इस फिल्म को 10/10 रेटिंग मिली है, जो शायद ही पहले कभी किसी हिंदी फिल्म को मिली हो। 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म में 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उसके बाद पलायन के दर्द को दिखाया गया है। इसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती ने काम किया है। देश भर में यह फिल्म महज 550 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई है, लेकिन दो दिनों में ही फिल्म ने 12.05 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 

ये भी पढ़ें : 

PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, इन 10 हीरोइनों को देखकर भी नहीं होगा यकीन
जालीदार कपड़ों में टॉपलेस हुईं Urfi Javed की गर्दन पर मिले गहरे जख्म, फोटो देख शॉक्ड हैं लोग
The Kashmir Files देख फूट फूट कर रोया ये शख्स, आखिर क्यों कहा- नहीं चेते तो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!