द कश्मीर फाइल्स के लिए मोदी ने की टीम की तारीफ, निर्माता बोले- इतना गर्व किसी फिल्म के लिए नहीं हुआ

द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी है। इसे बहुत ही भावनात्मक तरीके से रचा गया है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने अपनी भूमिकाओं से फिल्म के किरदारों में जान डाल दी है।  

नई दिल्ली। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The kashmir files) की टीम ने शनिवार को पीएम मोदी (Pm Modi) से मुलाकात की। मुलाकात में टीम को अपनी फिल्म के लिए प्रधानमंत्री से काफी काफी सराहना मिली। फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। अग्रवाल के साथ अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी मौजूद थीं। फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द बनाई गई  है। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

पीएम ने तारीफ की, यह बड़ी बात 
अभिषेक अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई। इस मुलाकात की एक बार इसे और खास बनाती है कि द कश्मीर फाइल्स के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी तारीफ की। हम कभी भी किसी फिल्म के निर्माण के लिए इतने गौरवान्वित नहीं हुए। धन्यवाद मोदी जी।  

Latest Videos


Isha Ambani ने अनमोल और कृशा शाह का जोड़ा गठबंधन, देखें टीना अंबानी के बेटे की शादी की Unseen फोटोज

पहले दिन 3.55 करोड़ की कमाई



विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अभिषेक अग्रवाल के ट्वीट को रीट्वीट किया। उन्होंने लिखा-  मुझे आपके लिए बहुत खुशी हो रही है। अभिषेक आपने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण सत्य को प्रस्तुत करने का साहस दिखाया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में TheKashmirFiles की संयुक्त राज्य अमेरिका में स्क्रीनिंग ने दुनिया के बदलते मूड को साबित कर दिया। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी और पहले दिन 3.55 करोड़ का कारोबार किया था।  

अनुपम खेर ने की इमोशनल अपील
शनिवार को अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर फिल्म देखने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में उन्होंने अभिनय नहीं किया है, बल्कि मैं गवाह हूं। द कश्मीर फाइल्स मेरी गवाही है। वो सब कश्मीरी हिंदू, जो मार डाले गए या जीते जी एक शव की तरह जीने लगे। अपने पुरखों की जमीन से उखड़कर फेंक दिए गए। आजी भी न्याय को तरस रहे हैं। अब मैं उन सब कश्मीरी हिंदुओं की जुबान और चेहरा हूं। 

हॉलीवुड की नई फिल्म Uncharted को वियतनाम ने किया बैन, एक्शन व एडवेंचर वाली फिल्म की इस सीन पर है आपत्ति
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका