'बाहुबली 2' की तरह होगी ब्रह्मास्त्र 2 की मेकिंग, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण करेंगे रोमांस !

यदि देव की ऑभूमिका रणबीर कपूर निभाते हैं तो दीपिका पादुकोण के साथ वे एक बार पर्दे पर रोमांस करते देखे जा सकते हैं। इससे पहले ये दोनों अयान मुखर्जी की 'ये जवानी है दीवानी' में नज़र आ चुके हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Making of Brahmastra 2 will be like 'Bahubali 2' : 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' की सफलता के बाद, अयान मुखर्जी की फिल्म के फैंस इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे पार्ट में रणवीर सिंह, देव का किरदार निभा सकते हैं। हालांकि इस बात की कोई कंफर्मेशन नहीं हुई है, लेकिन फिल्म में लीड कैरेक्टर कौन निभाएगा इसको लेकर नई थ्योरी बनाई जा रही है । वहीं ये भी अफवाहें हैं कि ब्रह्मास्त्र पार्ट टू देव,  एसएस राजामौली बाहुबली 2 से इंस्पायर होगी।

अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' दो महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस महीने की शुरुआत में फिल्म को ओटीटी में रिलीज किया गया था। वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस ने इसके दूसरे पार्ट के बारे में बातें करनी शुरू कर दी है। इसके वीएफएक्स को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं, चर्चाएं 'शिव, शिवा'  'देव' और 'अमृता' के कैरेक्टर पर भी हो रही है।

Latest Videos

दीपिका पादुकोण को अहम रोल

'साल 2022 की ब्लॉकबस्टर में ब्रम्हास्त्र को शुमार हो चुकी है। ओटीटी रिलीज के साथ ही, अयान मुखर्जी ने खुलासा किया है कि शिवा (रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत) की मां की भूमिका अब दीपिका पादुकोण निभाएंगी। वहीं 'देव' की भूमिका कौन निभाएगा, इसके बारे में संशय बरकरार है। 


ब्रह्मास्त्र के सीक्वल में 'देव' का किरदार निभाने वाले एक्टर के नाम को लेकर फैंस तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस कैरेक्टर के लिए रणवीर सिंह का नाम सुर्खियों में है। वहीं कन्नड़ एक्टर यश और ऋतिक रोशन को लेकर भी अफवाहों का बाजार गर्म है। हालाँकि, नेटिज़न्स अब मान रहे हैं कि फिल्म का सीक्वल एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' से इंस्पायर हो सकता है।

रणबीर कपूर निभा सकते हैं देव का किरदार 

 मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र के सीक्वल में देव के किरदार में नजर आ सकते हैं। वहीं बाहुबली 2 की तर्ज पर इसमें पिता और पुत्र दोनों की भूमिका रणबीर कपूर भी निभा सकते हैं। इससे पहले  रणबीर कपूर ने शमशेरा में पिता और पुत्र दोनों ही किरदार निभाए थे।

इन नए कयासों से दर्शकों को उम्मीद जगी है कि  रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक बार पर्दे पर रोमांस करते देखे जा सकते हैं। इससे पहले ये दोनों   अयान मुखर्जी की 'ये जवानी है दीवानी' में नज़र आ चुके हैं ।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts