शाहरुख़ खान को मुंबई एयरपोर्ट पर एक घंटे तक रोका गया, जानिए आखिर ऐसा क्या कर बैठे SRK?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कस्टम अधिकारियों का कहना है कि शाहरुख़ खान ने शारजाह से लाई गईं कीमती घड़ियों और बैगों की कस्टम ड्यूटी की चोरी की है, जिनकी कीमत लाखों रुपयों में है।
 

Gagan Gurjar | Published : Nov 12, 2022 10:25 AM IST / Updated: Nov 12 2022, 04:20 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान'(Pathaan) के प्रमोशन में व्यस्त शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) को मुंबई एयरपोर्ट पर रोके जाने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है, जब शाहरुख़ खान शारजाह (दुबई) से मुंबई लौटे थे । बताया जा रहा है कि उनके पास कुछ महंगी घड़ियां और उनके कवर पाए गए, जिनकी सामूहिक कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई जाती है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने ना केवल शाहरुख़ खान से इस बारे में पूछताछ की, बल्कि इसके लिए किंग खान को 6.87 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी भी चुकानी पड़ी।

बुक लॉन्च के लिए दुबई गए थे शाहरुख़ खान 

शाहरुख़ खान प्राइवेट जेट VTR-5G से दुबई एक बुक के लॉन्च के सिलसिले में गए थे। शुक्रवार को आधी रात वे उसी फ्लाइट से वापस लौट आए। जब शाहरुख़ खान मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुए तो उनकी टीम के पास ढेर सारी महंगी घड़ियां थीं। कस्टम विभाग के अधिकारियों की नजर जब इन घड़ियों पर पड़ी तो उन्होंने शाहरुख़ खान और उनकी पूरी टीम को वहीं रोक लिया। 

कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की घड़ियां मिलीं

जांच करने के बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों को शाहरुख़ खान की टीम के पास  Babun & Zurbk, रोलेक्स, स्प्रिट और एप्पल जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स की घड़ियां कीमती घड़ियां पाई गईं। इसके अलावा उनके बैग्स में कई खाली बॉक्स भी मिले। इसे देखने के बाद अधिकारियों को कस्टम ड्यूटी की चोरी का शक हुआ। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कैलकुलेशन किया तो पाया की इन इम्पोर्टेड घड़ियों पर 17.60 लाख रुपए की भारी-भरकम राशि का भुगतान किया जाना था।

एक घंटे बाद शाहरुख़ खान को जाने दिया 

बताया जाता है कि शाहरुख़ रात 12 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुए और एक बजे तक उन्हें कस्टम अधिकारियों में वहीं रोक कर रखा। इसके बाद शाहरुख़ खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को वहां से जाने की इजाजत दे दी। लेकिन एसआरके के बॉडीगार्ड रवि और टीम के बाकी मेंबर्स को वहीं रोक लिया। बताया जाता है कि घड़ियों की कस्टम ड्यूटी 6.87 लाख रुपए शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड रवि द्वारा चुकाई गई और यह पेमेंट सुपरस्टार के क्रेडिट कार्ड से किया गया। कस्टम विभाग की कारवाई सुबह लगभग 8 बजे तक चली। यह कार्रवाई पूरी होने के बाद ही रवि और बाकी टीम मेंबर्स को वहां से जाने की अनुमति दी गई।

और पढ़ें...

43 की उम्र में पहली बार मां बनी बिपाशा बसु, बेटी को दिया जन्म

FLOP अक्षय कुमार क्यों हुए 'हेरा फेरी 3' से आउट? जानिए आखिर कैसे कार्तिक आर्यन ने मार ली बाजी?

सारा अली खान ने वैकेशन पर दिया ऐसा पोज कि भड़क गए लोग, बोले- थोड़ी तो सैफ अली खान की इज्जत रख लो

Box Office पर 'ब्लैक पैंथर' की जबर्दस्त ओपनिंग, अमिताभ की ऊंचाई समेत कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!