
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) मां बन गई हैं। उन्होंने शनिवार (12 नवम्बर) को मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बिपाशा की डिलीवरी कहां हुई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में उनके मां बनने की बात सामने आई है। हाल ही में बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ फनी डांस करती नजर आ रही थीं और संकेत दे रही थीं कि उनकी डिलीवरी जल्दी ही हो सकती है।
महामारी से पहले से कर रही थीं बेबी की कोशिश
इससे पहले एक इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा था कि वे और करण कोविड महामारी के पहले से बच्चे के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन जब महामारी ने दस्तक दे दी तो उन्होंने यह विचार कुछ समय के लिए छोड़ दिया था। वे कहती हैं, "2021 में हमने एक बार भी कोशिश करने का फैसला लिया और भगवान की कृपा से इस बार कंसीव हो गया।"
अगस्त में बिपाशा ने किया था अपनी प्रेग्नेंसी का एलान
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने इसी साल अगस्त में प्रेग्नेंसी का एलान किया था। उन्होंने एक मैटरनिटी फोटोशूट साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था, "एक नया वक्त, एक नया दौर, एक नई रोशनी हमारी जिंदगी के प्रिज्म में एक और अनूठा शेड जोड़ रही है। हम पहले के मुकाबले और ज्यादा पूरे हो रहे हैं। हमने इस जिंदगी की शुरुआत अकेले-अकेले की। फिर एक-दूसरे से मिले और तब से हम दो थे। इतना सारा प्यार सिर्फ दो के लिए हमें थोड़ा अनुचित लगा। इसलिए जल्दी ही हम जो कभी दो थे, तीन हो जाएंगे।"
8 साल से रिश्ते में हैं बिपाशा और करण
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का रिश्ता लगभग 8 साल पुराना है। उनकी पहली मुलाक़ात फिल्म 'अलोन' (2015) के सेट पर हुई थी। यही से उनकी दोस्त हुई और फिर दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। 30 अप्रैल 2016 को बिपाशा और करण की शादी हो गई।
OTT पर डेब्यू कर चुकीं बिपाश
वर्क फ्रंट की बात करें तो बड़े पर्दे पर बिपाशा पिछली बार फिल्म 'अलोन' में ही दिखाई दी थीं। 2015-16 में उन्होंने टीवी शो 'डर सबको लगता है' होस्ट किया और 2020 में वेबसीरीज 'डेंजरस' से OTT पर डेब्यू किया, जिसे विक्रम भट्ट ने लिखा था वे ही इसके प्रोड्यूसर भी थे। भूषण पटेल निर्देशित इस वेबसीरीज में बिपाशा के अपोजिट उनके पति करण सिंह ग्रोवर ही दिखाई दिए थे।
और पढ़ें...
FLOP अक्षय कुमार क्यों हुए 'हेरा फेरी 3' से आउट? जानिए आखिर कैसे कार्तिक आर्यन ने मार ली बाजी?
सारा अली खान ने वैकेशन पर दिया ऐसा पोज कि भड़क गए लोग, बोले- थोड़ी तो सैफ अली खान की इज्जत रख लो
Box Office पर 'ब्लैक पैंथर' की जबर्दस्त ओपनिंग, अमिताभ की ऊंचाई समेत कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।