मनोज बाजपेयी की The Family Man 3 वेब सीरीज की आ गई रिलीज़ डेट, देखें इस बार क्या होगा खास

 वेब सीरीज के मेकर्स ने नया अपडेट दिया है। द फैमिली मैन के सीजन 3 की ओपनिंग डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज किया जाएगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, The Family Man 3 : कोरोनाकाल में दर्शकों को थिएटर का ऑप्शन मिल चुका है। इस दौरान ज्याादतर दर्शकों  वेब सीरीज़ की तरफ मुड़े हैं। वहीं तमाम बड़े सितारे  वेब सीरीज़ की दुनिया में कदम रख चुके हैं।  ये कलाकार अपने दमदारअभिनय से  दर्शकों में  पैठ जमा चुके हैं। इसी कड़ी में मनोज बाजपेयी का नाम भी शामिल किया जाता है, उनकी 'द फैमिली मैन' की ज़बरदस्त डिमांड है।  ये वेब सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। 

इस साल के अंत में रिलीज़ होगा तीसरा पार्ट

Latest Videos

इसके दो सीजन पहले ही सुपहहिट हो चुके हैं। वहीं इसका तीसरा पार्ट भी जल्द आ रहा है। इसका इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। वेब सीरीज के मेकर्स ने नया अपडेट दिया है। द फैमिली मैन के सीजन 3 की ओपनिंग डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज किया जाएगा। 

पुरानी टीम तैयार कर रही नया प्लाट 
 का प्लाट राज निदिमोरु, कृष्णा डी के और सुमन कुमार ( Raj Nidimoru, Krishna DK and Suman Kumar) ने तैयार किया है। इसके निर्देशन की बागडोर भी इन्ही तीनों ने संभाली है। इसकी कहानी को वहीं से आगे बढ़ाया जायेगा, जहां इसका दूसरा सीज़न खत्म हुआ था।  हालांकि इसका प्लॉट एकदम डिफरेंट होगा। 


सीजन 3 में नए मुद्दों का किया जाएगा शामिल
द फैमिली मैन के सीजन 2 में महामारी का विकराल रूप दिखाया गया था। इस सीजन में सुची के बारे में भी दिखाए जाने की उम्मीद की जा रही है। यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध कराई जाएगी।  इसका पहला पार्ट साल 2019 में तो दूसरा पार्ट 2021 में आया था । वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी सामजिक सरोकार से जुड़े  किसी मुद्दे को इसमें शामिल किया जाएगा।  

वेब सीरीज  की  स्टारकास्ट
द फैमिली मैन के आखिरी सीजन में मनोज वाजपेयी, जेके तलपड़े, सामंथा अक्किनेनी, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली,प्रियामणि, शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर,  वेदांत सिन्हा, महक ठाकुर ने अहम भूमिकाएं अदा की थी। 

ये भी पढ़ें

इतनी डीप नेक ड्रेस में दिखी अंकिता लोखंडे, हाथ से छुपाना पड़ा क्लीवेज तो लोगों ने सुनाई खूब खरी-खोटी

माही विज को घर के कुक ने दी जान से मारने की धमकी, अब इस बात को लेकर खौफ में TV की बालिका वधू

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी