प्रियंका के साथ जायरा वसीम को देख भड़के लोग, बोले- ये ड्रामेबाज अब यहां क्या कर रही है?

Published : Sep 08, 2019, 05:47 PM IST
प्रियंका के साथ जायरा वसीम को देख भड़के लोग, बोले- ये ड्रामेबाज अब यहां क्या कर रही है?

सार

बता दें कि सुपरहिट फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वालीं जायरा वसीम ने इसी साल जून के आखिर में बॉलीवुड में काम न करने का फैसला किया था। जायरा जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं।

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा की मोस्टअवेटेड मूवी 'द स्काई इज पिंक' जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म में प्रियंका के अलावा जायरा वसीम और फरहान अख्तर ने भी काम किया है। प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ एक फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- '13 सितंबर को प्रीमियर डे पर अपनी पूरी टीम के साथ जुड़ने का मैं अब और इंतजार नहीं कर पा रही हूं। रिलीज से पहले ही मैं फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।'

प्रियंका के साथ दिखीं जायरा तो लोगों ने किया ट्रोल...
प्रियंका के साथ इस फोटो में जायरा वसीम भी नजर आ रही हैं। प्रियंका की फोटो में जायरा को देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने जायरा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'ये तो वही लड़की है, जो धर्म के नाम पर पहले ही एक्टिंग छोड़ चुकी है। समझ नहीं आया कि अब ये यहां कर क्या रही है? क्या वो सब पब्लिसिटी बटोरने के लिए किया गया ड्रामा था।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'जायरा वसीम अब यहां क्या कर रही है, जब उसने धर्म के नाम पर फिल्मों का अलविदा कह दिया था? कितनी ड्रामेबाज है ये लड़की।'

 

बता दें कि सुपरहिट फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वालीं जायरा वसीम ने इसी साल जून के आखिर में बॉलीवुड में काम न करने का फैसला किया था। जायरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- ''जैसे-जैसे मैंने बॉलीवुड में अपने कदम रखे, मेरे लिए बड़े पैमाने पर लोकप्रियता के दरवाजे खुल गए। इस क्षेत्र में मुझे सराहना और प्यार मिला, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर ले जाने का काम किया, क्योंकि मैंने अनजाने में अपने ईमान (विश्वास) से बाहर निकलकर बदलाव किए। मैंने ऐसे माहौल में काम जारी रखा जो लगातार मेरे ईमान के साथ हस्तक्षेप करता था, इससे मजहब के साथ मेरे रिश्ते को खतरा था।'' बता दें कि फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में जायरा मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी का रोल निभा रही हैं।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Spirit से प्रभास का धुरंधर लुक? New Year's Eve पर फैंस ने क्रिएट किए पोस्टर
Dharmendra के लिए Ikkis सलाम! सनी देओल ने हीमैन के फैंस को दिया तोहफा