जरीन खान की अपकमिंग मूवी 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' की शूटिंग के फुटेज गायब

Published : Jul 06, 2019, 10:15 AM ISTUpdated : Jul 10, 2019, 10:48 PM IST
जरीन खान की अपकमिंग मूवी 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' की शूटिंग के फुटेज गायब

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान और अंशुमन झा की अपकमिंग फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' की 3-4 दिनों की शूटिंग के फुटेज गायब हो गए हैं। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है।

मुंबई। अभिनेत्री जरीन खान और एक्टर अंशुमन झा की अपकमिंग फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' की 3-4 दिनों की शूटिंग फुटेज गायब हो गए हैं। किसी ने शूटिंग के हार्ड डिस्क को गायब कर दिया है। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है।

बताया जाता है कि शूटिंग फुटेज जिस हार्ड डिस्क में थे, वो हार्दिक जोशी नामक डिजिटल इमेजिंग टेक्नीशियन को सौंपी गई थी। उन्हें हार्ड डिस्क से फुटेज कनवर्ट करना था। कुछ दिन पहले जब मेकर्स ने हार्दिक और उनके बॉस व फिल्म के डीओपी फारूख मिस्त्री से संपर्क किया गया, तब दोनों कोई जवाब नहीं दे पाए।


फिल्ममेकर हरीश व्यास और अंशुमन झा ने दिंडोशी पुलिस स्टेशन जाकर हार्दिक जोशी औेर फारूख मिस्त्री पर केस दर्ज कराया है। मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है। फिल्म वेलेनटाइन्स डे पर रिलीज होनी है।  

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड