सलमान खान की Tiger 3 में नई एंट्री, कैटरीना कैफ को 'चुनौती'देते दिखाई देंगी ये टीवी एक्ट्रेस

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 (Tiger 3) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इससे पहले मूवी को लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। ताजा अपडेट में फिल्म में एक नए चेहरे की एंट्री होने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को फिर से पर्दे पर एक्शन और रोमांस करते देखने के लिए फैंस बेताब बैठे हैं। टाइगर 3 (Tiger 3) भले ही अगले साल दिवाली में रिलीज होगी, लेकिन इसका बज अभी से बना हुआ है। फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया। अब इंतजार ट्रेलर का है। लेकिन इस बीच एक दिलचस्प खबर सामने आई है। फिल्म में एक नए चेहरे की एंट्री होने जा रही हैं। टीवी और ओटीटी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा (ridhi dogra) सलमान के साथ काम करती दिखेंगी।

Latest Videos

रिद्धी डोगरा की टाइगर 3 में होगी एंट्री

रिद्धी डोगरा टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं। Koimoi.com के मुताबिक फिल्म मेकर्स ने सलमान और कैटरीना की मूवी टाइगर 3 में एक अहम किरदार के लिए साइन किया है। हालांकि इनकी भूमिका को अभी गुप्त रखा गया है। वहीं, रिद्धी समेत फिल्म के अन्य स्टार कास्ट ने इसे लेकर चुप्पी साध रखी हैं। हालांकि सूत्रों की मानें तो राकेश बापट की एक्स वाइफ की मूवी में अहम भूमिका है। 

इन शोज में नजर आ चुकी हैं रिद्धि डोगरा

रिद्धि डोगरा 'मर्यादा: लेकिन कब तक?', 'सावित्री', 'वो अपना सा'समेत कई शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा असुर, द मैरिड वूमन वेब सीरीज में दिखाई दी हैं। उनके निजी जिंदगी की बात करें तो रिद्धि डोगरा साल 2011 में राकेश बापट की दुल्हन बनी थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। साल 2019 में दोनों अलग हो गए। हालांकि दोनों एक दूसरे के दोस्त हैं।

अब तक की सबसे महंगी हिंदी मूवी है टाइगर 3

वहीं, टाइगर 3 की बात करें तो यह फिल्म ईद 2023 में बड़ी रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब यह दिवाली 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बन रही है। फिल्म में इमरान हाशमी बतौर विलेन नजर आने वाले हैं। इस मूवी के प्रॉडक्शन कॉस्ट की बात करें तो वो 200 से 225 करोड़ रुपये तक होने जा रही है। यह आज तक की किसी भी हिंदी फिल्म की सबसे बड़ी प्रॉडक्शन कॉस्ट है। वहीं, सलमान खान इस मूवी के लिए अकेले 100 करोड़ की फीस लिए हैं। इसके अलावा वह फिल्म के मुनाफे में भी हिस्सेदार होंगे।

और पढ़ें:

वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा, दो बार दे चुकीं कैंसर को मात

सैफ अली खान से लेकर सोनू सूद तक, जब मौत के मुंह से निकल कर लौटे ये 7 सितारें, जानें रोंगटे खड़ी करने वाली घटना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News