- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सैफ अली खान से लेकर सोनू सूद तक, जब मौत के मुंह से निकल कर लौटे ये 7 सितारे, जानें रोंगटे खड़ी करने वाली घटना
सैफ अली खान से लेकर सोनू सूद तक, जब मौत के मुंह से निकल कर लौटे ये 7 सितारे, जानें रोंगटे खड़ी करने वाली घटना
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सितारों को लेकर लोगों को लगता है कि उनकी जिंदगी में कोई दर्द या तकलीफ नहीं होती होगी। वो एक लैविस जिंदगी बिना किसी उतार-चढ़ाव के जीते हैं। लेकिन जो लोग ऐसा सोचते हैं वो बिल्कुल गलत सोचते हैं। सेलेब्स की जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से भरी होती है। वो भी बीमारियों के शिकार होते हैं। इतना ही नहीं कई बार वो मौके मुंह से बाल-बाल बचकर निकल आते हैं। चलिए हम बताते हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जिन्होंने मौत को धोखा देकर जिंदगी में वापसी की। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ तो 36 साल की उम्र में ऐसी दुर्घटना हुई थी कि जिसमें लोगों को लगा था कि वो नहीं बचेंगे। लेकिन उन्होंने मौत का मुकाबला किया और वापस लोगों का मनोरंजन करने के लिए जिंदगी में लौट आएं। चलिए नीचे बताते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने बड़े हादसे का सामना किया...

बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल प्रीति जिंटा अब भले ही फिल्मों से दूर हैं। लेकिन उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार मौत को मात दी हैं। 2004 में वो कोलंबो में टेंपटेशन कॉन्सर्ट में गई थी। इस दौरान वहां धमाका हुआ जिसमें कई लोगों की जान गई थी। इस धमाके में वो बाल-बाल बच गई थी। इसी साल वो सुनामी के दौरान फंस गई थीं। सुनामी में प्रीति ने अपने करीबी दोस्तों तक को खो दिया था। उसका दर्द आज भी उनके अंदर है।
कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद भी मौत को मात देकर आए हैं। 9 साल पहले यानी साल 2014 में सोनू सूद के ऑडी क्यू 5 कार में आग लग गई। वो कार के अंदर फंस गए थे। उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन लॉक खुल नहीं रहा था। कार में आग बढ़ती जा रही थी, जैसे तैसे वो खुद को कार से बाहर निकालकर अपनी जान बचाई थी।
शबाना आजमी बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा है। साल 2020 में उनका भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें उन्हें काफी चोटे आई थीं।उनकी गाड़ी एक ट्रक से जाकर टकरा गई थी। वो इस दौरान बाल-बाल बच गई थी।
नबाव पटौदी सैफ अली खान का भी एक बार भयानक एक्सीडेंट हो चुका हैं। जब वो फिल्म 'क्या कहना' की शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान वो फिसल गए। उनका सिर एक पत्थर से जाकर टकरा गया। सिर पर गंभीर चोट आई थी। उन्हें 100 टांके लगे थे।
अमिताभ बच्चन तो वाकई मौत को पस्त करके जिंदगी में लौटें। ‘कुली’ के सेट पर वो एक हादसे का शिकार हो गए। उनके पेट में गंभीर चोट लगी थी। दो महीने तक वो अस्पताल में भर्ती रहें। करोड़ों लोग उनकी जिंदगी के लिए दुआ मांग रहे थे।
सनी लियोनी अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों की जान लेती हैं वो भी एक बार जिंदगी जाने के डर से गुजर चुकी हैं। हवाई सफर में हादसा होने के बाद इमरजेंसी लैंडिग कराई गई थी। वहीं उनके पति प्लेन क्रैश में बाल-बाल बच गए थे।
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी मौत के मुंह से निकल चुकी हैं। साल 2015 में उनका खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था। उनके चेहरे पर गंभीर चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उनमें टांके लगाने पड़े थे।
और पढ़ें:
सलमान खान का बॉक्स ऑफिस गणित बिगाड़ेंगी ऐश्वर्या राय, 500 करोड़ की इस फिल्म से देंगी कड़ी टक्कर
प्रेग्नेंसी में सेमी न्यूड फोटो शेयर कर फंसी बिपाशा बसु, भड़के लोग बोले-बच्चे के लिए इतना तमाशा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।