दिशा पाटनी को डेटिंग के सवाल पर टाइगर की बहन ने दिया ये जवाब, बोली-मैं झूठ नहीं बोलती

दिशा पाटनी को फिल्म इंडस्ट्री में अभी ज्यादा टाइम नहीं हुआ है। उन्होंने 2015 में कैडबरी डेयरी मिल्क के एक ऐड में काम किया था। इसी साल उन्होंने एक मोबाइल कंपनी के ऐड में भी काम किया। इसी के बाद तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने उन्हें मूवी 'लोफर' के लिए कास्ट किया।

मुंबई। टाइगर श्रॉफ अक्सर गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। दोनों को कई बार रेस्टोरेंट के बाहर डिनर करते या मूवी के लिए जाते देखा जा चुका है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक अपनी रिलेशनशिप को कबूल नहीं किया है। इसी बीच टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने अपने भैया को 100 परसेंट सिंगल बताया है। कृष्णा हाल ही में एक चैट शो 'नथिंग टू हाइड' में पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने यह बात कही।  

इन दो लोगों को बतौर कपल देखना चाहती हैं कृष्णा...
शो में बातचीत के दौरान कृष्णा ने कहा कि वो दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर को कपल के तौर पर देखना चाहती हैं। कृष्णा ने कहा, "आप जानते हैं कि मैं कभी झूठ नहीं बोलती और हर चीज को लेकर एकदम क्लियर हूं। टाइगर 100 परसेंट सिंगल है।" बता दें कि कुछ दिनों पहले ऑनलाइन क्वेश्चन-आंसर सेशन के दौरान जब एक सोशल मीडिया यूजर ने टाइगर से पूछा था कि क्या वो दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं? तो इसके जवाब में टाइगर ने कहा था, "मेरी औकात नहीं है।" इसके साथ ही टाइगर ने बंदर का एक इमोजी भी शेयर किया था। 

दिशा भी दे चुकीं डेटिंग पर रिएक्शन...
इससे पहले दिशा पाटनी भी डेटिंग को लेकर रिएक्शन दे चुकी हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने दिशा से पूछा था कि क्यों वो और टाइगर अपने रिश्ते को कबूल नहीं कर रहे हैं? इस पर दिशा ने लिखा था, "मैं लंबे समय से उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश में जुटी हुई हूं। मैंने 'भारत' की, जिसमें स्टंट्स भी किए हैं। सोचा था कि शायद वो इम्प्रेस हो जाएंगे। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया। हम साथ खाना खाने जाते हैं, पर इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं कि वो मुझसे इम्प्रेस हैं। 

तेलुगु फिल्म से डेब्यू कर बॉलीवुड में आईं दिशा
दिशा पाटनी को फिल्म इंडस्ट्री में अभी ज्यादा टाइम नहीं हुआ है। उन्होंने 2015 में कैडबरी डेयरी मिल्क के एक ऐड में काम किया था। इसी साल उन्होंने एक मोबाइल कंपनी के ऐड में भी काम किया। इसी के बाद तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने उन्हें मूवी 'लोफर' के लिए कास्ट किया। यहीं से दिशा की फिल्मों में एंट्री हुई। दिशा ने हिंदी फिल्मों में 2016 में आई 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से डेब्यू किया। वे अबतक 'कुंग फूं योगा', 'वेलकम टू न्यूयॉर्क', 'बाघी-2' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Mahakumbh 2025 : गंगा-यमुना के जल को कलरफुल कर रही रीवर फ्रंड लाइटिंग, देखें रात का भव्य नजारा
नागा साधुओ क अस्त्र शस्त्र महाकुम्भ 2025
गेरुआ वस्त्र और हाथ में मोबाइल-लैपटॉप, महाकु्ंभ 2025 में अनोखा है डिजिटल बाबा का अंदाज
Rahul Gandhi LIVE | संविधान सुरक्षा सम्मेलन, पटना