टाइगर जिंदा है के डायरेक्टर ने इनसे कर ली शादी, सामने आई दुल्हन की पहली PHOTO

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda hai) के डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने शादी कर ली है। अली अब्बास जफर ने ईरानी मूल की फ्रेंच दुल्हन अलिसिया के साथ निकाह किया। मौलाना कमाल और रिवायत अली ने निकाह की रस्‍म पूरी करवाई। 

मुंबई/देहरादून। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda hai) के डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने शादी कर ली है। अली अब्बास जफर ने ईरानी मूल की फ्रेंच दुल्हन अलिसिया के साथ निकाह किया। मौलाना कमाल और रिवायत अली ने निकाह की रस्‍म पूरी करवाई। अली के जो करीबी निकाह में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए उन्होंने लाइव टेलीकास्ट करवाया था। बता दें कि अली अब्बास जफर ने सुल्तान और भारत जैसी फिल्मों का भी डायरेक्शन किया है।

 

पत्नी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 1400 साल पहले इमाम अली ने फातिमा अल जहरा से कहा था- मेरे सारे दुख और चिंता उस वक्त गायब हो जाती है, जब मैं तुम्हारा चेहरा देखता हूं। अलिसिया, मैं तुम्हें देखकर ठीक उसी तरह महसूस करता हूं। अब ताउम्र मेरी हो। 

Filmmaker Ali Abbas Zafar Shares His Wedding Photo, Best Friend Katrina  Kaif Wishes The Best

बता दें कि अली अब्‍बास जफर देहरादून बारात लेकर पहुंचे थे। कोरोना वायरस गाइडलाइन के चलते शादी की रस्‍म में सिर्फ 30 लोग ही शामिल हो सके। यहां तक कि अली जफर के भाई तक उसमें शामिल नहीं हो पाए, क्‍योंकि वो ब्रिटेन में थे और वहां से इंडिया की फ्लाइट्स बंद हैं। 

अली अब्बास जफर की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन है। इसके बाद उन्होंने गुंडे, सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत को डायरेक्ट किया। जफर ने बतौर प्रोड्यूसर 'खाली पीली' बनाई है, जिसमें अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने काम किया है। 

Ishaan Khatter's and Ananya Panday's 'Khaali Peeli' gets a thumbs up from  the audience on the first day of its release


 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM