अरबाज और सोहेल खान के खिलाफ मुंबई दर्ज हुई FIR, साथ में बेटा निर्वान भी फंसा, जानें वजह

Published : Jan 05, 2021, 08:41 AM IST
अरबाज और सोहेल खान के खिलाफ मुंबई दर्ज हुई FIR, साथ में बेटा निर्वान भी फंसा, जानें वजह

सार

नए साल 2021 की शुरुआत भले ही हो चुकी है, लेकिन कोरोना महामारी का प्रकोप अब भी जारी है। ऐसे में इसकी वजह से बीएमसी ने अरबाज और सोहेल खान के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। दोनों एक्टर और सोहेल खान के बेटे निर्वान खान के खिलाफ कोरोना गाइडलाइंस तोड़ने के आरोप में बीएमसी ने FIR दर्ज किया है। 

मुंबई. नए साल 2021 की शुरुआत भले ही हो चुकी है, लेकिन कोरोना महामारी का प्रकोप अब भी जारी है। ऐसे में इसकी वजह से बीएमसी ने अरबाज और सोहेल खान के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। दोनों एक्टर और सोहेल खान के बेटे निर्वान खान के खिलाफ कोरोना गाइडलाइंस तोड़ने के आरोप में बीएमसी ने FIR दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने बीएमसी पर झूठी जानकारी देने का आरोप लगाया है। ये लोग 25 दिसंबर को UAE से मुंबई लौटे। ताज होटल में नहीं हुए क्वारंटीन...

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इन्होंने बीएमसी को शपथपत्र दिया था कि वो खुद को ताज होटल में क्वारंटीन करेंगे, लेकिन क्वारंटीन होने के बजाय ये लोग बांद्रा स्थित अपने घर चले गए। मुंबई के अधिकांश हिस्सों में लोगों को भले ही लॉकडाउन से राहत मिली है, लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी को गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। जब लॉकडाउन खत्म हुआ तो सेलेब्स अपनी शूटिंग्स पर लौटे और परिवार के साथ लंबे समय के बाद छुट्टियां मनाने भारत से बाहर गए। इस दौरान कई स्टार्स ने कोरोना गाइडलाइन्स का अच्छे से पालन किया और कइयों ने इस दौरान लापरवाही भी दिखाई।  

यह भी पढ़ें: जब दीपिका को प्यार में दगा दे रहे थे रणबीर, एक्ट्रेस ने रंगेहाथों पकड़ने के बाद भी दिया था 1 मौका पर..

सोहेल खान का बेटा भी फंसा 

बीएमसी ने दोनों स्टार समेत सोहेल खान के बेटे निर्वान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी ली गई है। इससे ये तय हो गया है कि सोहेल और अरबाज की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है। बता दें, इससे पहले भी स्टार्स को मास्क ना लगाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है। मगर इस बार मामला जरा गंभीर नजर आ रहा है। अब ऐसे में देखना ये होगा कि इनके खिलाफ क्या ऐक्शन लिया जाएगा। इस मामले को लेकर अभी तक दोनों में से किसी एक्टर्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें: कुछ कुछ होता है के 'छोटे सरदार' ने की सीक्रेट वेडिंग, गर्लफ्रेंड डेलना संग पारसी रीति-रिवाज से की शादी

PREV

Recommended Stories

बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर
अक्षय खन्ना के करियर की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, सभी 100 करोड़ पार