
एंटरटेनमेंट डेस्क. भले ही एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को गुड बाय कह दिया हो पर वे आज भी शो के चाहने वालों के दिलों में राज करती हैं। यह वही शो है जिसने दिशा को दयाबेन (Dayaben)के रूप में घर-घर में पहचान दिलाई। आमतौर पर अपने ट्रेडिशनल अवतार के लिए पहचानी जाने वालीं दिशा का एक पुरान वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में दिशा बिकिनी (Bikini) पहने भड़कीला डांस करती नजर आ रही हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने दिशा को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।
बबीता जी को भूल जाएंगे जेठालाल
वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस के मजेदार रिएक्शन भी देखने के लायक हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'इसे देखने के बाद जेठालाल, बबीता जी को भूल जाएगा।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'हे टप्पू के पापा..।' एक यूजर ने लिखा है, 'चंपक चाचा को हार्ट अटैक आ जाएगा।' एक शख्स ने कमेंट किया, 'टप्पू, जेठा एंड बापूजी शॉक्ड, दया रॉक्ड...।'
करियर के शुरुआती दिनों का है वीडियो
इस वीडियो में दिशा सिल्वर बिकिनी टॉप और मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। आमतौर पर अपने गरबे के लिए पहचानी जाने वालीं दिशा इस वीडियो में कैबरे डांस जैसे बोल्ड स्टेप्स कर रही हैं। वीडियो में उनकी बोल्ड ड्रेस में उनका परफेक्ट फिगर भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। बिकिनी के साथ दिशा ने गले में एक नेकलेस भी पहना हुआ है और उनके बाल एक पोनी टेल में बंधे हुए हैं। माना जा रहा है कि यह वीडियो दिशा के करियर की शुरुआती दिनों में की गई किसी फिल्म का है।
दया के रिप्लेसमेंट का है इंतजार
बता दें कि बीते कुछ दिनों से 'तारत मेहता का उल्टा चश्मा' सुर्खियों में छाया हुआ है। इसके सबसे पॉपुलर किरदार तारक मेहता और दयाबेन दोनों ही शो से नदारद हैं। हालांकि, फैंस इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन प्रोड्यूसर असित मोदी दोनों का ही रिप्लेसमेंट तलाश नहीं पा रहे हैं। खैर, अब दिशा वकानी का यह थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
और पढ़ें...
जिस काम के लिए शाहरुख, अजय और अक्षय ले रहे हैं करोड़ों, उसके लिए कार्तिक ने ठुकराया 9 करोड़ का ऑफर
'लाइगर' के फ्लॉप होने का गम भुलाकर नाचती नजर आईं अनन्या पांडे, वायरल हुआ वीडियो