एक्टिंग छोड़ सड़क किनारे मछलियां बेचने को मजबूर है ये एक्टर, कर चुका इन मशहूर सीरियल में काम

Published : Jul 05, 2021, 01:40 PM ISTUpdated : Jul 05, 2021, 01:43 PM IST
एक्टिंग छोड़ सड़क किनारे मछलियां बेचने को मजबूर है ये एक्टर, कर चुका इन मशहूर सीरियल में काम

सार

कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते कई लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए। किसी की नौकरी चली गई तो किसी का बिजनेस ठप हो गया। आम आदमी ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स का रोजगार भी छिन गया। यही वजह है कि टॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरिंदम प्रामाणिक (Arindam Pramanik) को आज अपने परिवार का पेट पालने के लिए सड़क पर बैठकर मछलियां बेचनी पड़ रही हैं।

मुंबई/कोलकाता। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते कई लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए। किसी की नौकरी चली गई तो किसी का बिजनेस ठप हो गया। आम आदमी ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स का रोजगार भी छिन गया। यही वजह है कि टॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरिंदम प्रामाणिक (Arindam Pramanik) को आज अपने परिवार का पेट पालने के लिए सड़क पर बैठकर मछलियां बेचनी पड़ रही हैं।

अरिंदम के मुताबिक, जब से कोरोना का दौर शुरू हुआ तब से लेकर अब तक कोई काम नहीं मिला है। जिसके चलते उन्हें मजबूरन एक्टिंग छोड़ मछली बेचकर अपने परिवार का पेट पालना पड़ रहा है। अरिंदम के मुताबिक, मेरे पिता पहले पूर्वी बर्दवान जिले के मेमारी में सब्जियां बेचने का काम करते थे। लेकिन मैं हमेशा से ही एक कामयाब एक्टर बनना चाहता था। जब मैंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो उसके बाद से मेरे पिता ने वो काम नहीं किया। हालांकि, आज कोरोना के चलते मुझे एक्टिंग छोड़कर मछली बेचनी पड़ रही है।

बता दें कि अरिंदम ने टॉलीवुड की कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है। लेकिन कोरोना के दौर में एक्टर रोज सुबह मेमारी स्टेशन बाजार में मछली बेचकर गुजारा कर रहे हैं। अरिंदम बताते हैं कि सड़क किनारे बैठकर मछली बेचना उनके लिए कभी भी आसान नहीं था, लेकिन उनके पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है। बता दें कि अरिंदम को बंगाली मेगा सीरियल 'सुबर्णलता' ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई थी। अरिंदम ने राशी, अग्नि परीक्षा जैसे टीवी सीरियल में भी काम किया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Yogi Adityanath से मिलने रैपर बादशाह ने उतारे कमरे के बाहर जूते, बोले- बताई क्या है CM की ताकत
ऋतिक रोशन के डेब्यू साल की 10 कमाऊ फिल्में, TOP लिस्ट में एक डिजास्टर मूवी भी