एक्टिंग छोड़ सड़क किनारे मछलियां बेचने को मजबूर है ये एक्टर, कर चुका इन मशहूर सीरियल में काम

कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते कई लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए। किसी की नौकरी चली गई तो किसी का बिजनेस ठप हो गया। आम आदमी ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स का रोजगार भी छिन गया। यही वजह है कि टॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरिंदम प्रामाणिक (Arindam Pramanik) को आज अपने परिवार का पेट पालने के लिए सड़क पर बैठकर मछलियां बेचनी पड़ रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2021 8:10 AM IST / Updated: Jul 05 2021, 01:43 PM IST

मुंबई/कोलकाता। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते कई लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए। किसी की नौकरी चली गई तो किसी का बिजनेस ठप हो गया। आम आदमी ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स का रोजगार भी छिन गया। यही वजह है कि टॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरिंदम प्रामाणिक (Arindam Pramanik) को आज अपने परिवार का पेट पालने के लिए सड़क पर बैठकर मछलियां बेचनी पड़ रही हैं।

अरिंदम के मुताबिक, जब से कोरोना का दौर शुरू हुआ तब से लेकर अब तक कोई काम नहीं मिला है। जिसके चलते उन्हें मजबूरन एक्टिंग छोड़ मछली बेचकर अपने परिवार का पेट पालना पड़ रहा है। अरिंदम के मुताबिक, मेरे पिता पहले पूर्वी बर्दवान जिले के मेमारी में सब्जियां बेचने का काम करते थे। लेकिन मैं हमेशा से ही एक कामयाब एक्टर बनना चाहता था। जब मैंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो उसके बाद से मेरे पिता ने वो काम नहीं किया। हालांकि, आज कोरोना के चलते मुझे एक्टिंग छोड़कर मछली बेचनी पड़ रही है।

Latest Videos

बता दें कि अरिंदम ने टॉलीवुड की कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है। लेकिन कोरोना के दौर में एक्टर रोज सुबह मेमारी स्टेशन बाजार में मछली बेचकर गुजारा कर रहे हैं। अरिंदम बताते हैं कि सड़क किनारे बैठकर मछली बेचना उनके लिए कभी भी आसान नहीं था, लेकिन उनके पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है। बता दें कि अरिंदम को बंगाली मेगा सीरियल 'सुबर्णलता' ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई थी। अरिंदम ने राशी, अग्नि परीक्षा जैसे टीवी सीरियल में भी काम किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts