Mothers Day 2022: फिल्मों में मां को लेकर कहे गए ये 10 मशहूर डॉयलॉग्स, आज भी हैं लोगों की जुबां पर

मई महीने के दूसरे रविार को मदर्स डे (Mothers Day) मनाया जाता है। मां के प्रति प्यार और सम्मान का दिन कोई खास दिन नहीं होता, मगर यह खास दिन हर मां के लिए समर्पित होता है। आज का दिन खास बनाने के लिए सभी बच्चे अपने मां के लिए स्पेशल गिफ्ट लाते हैं और परिवार के साथ सेलिब्रेट करते हैं। 

नई दिल्ली। दुनियाभर में रविवार, 8 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। शायद ही ऐसा कोई होगा, जो अपनी मां को प्यार नहीं करता होगा। हर कोई मां के जज्बे और मातृत्व को सलाम करता है। वहीं, बॉलिवुड में भी मां के अहम किरदार और डॉयलाग्स वाली तमाम फिल्में आ चुकी हैं। आज बॉलिवुड की विभिन्न मां के तमाम डॉयलॉग्स मशहूर हैं और लोगों की जुबां पर रहते हैं। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही दिलचस्प डॉयलॉग्स पर- 

- नरगिस, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार अभिनीत फिल्म मदर इंडिया में नरगिस कहती हैं- जुग-जुग जियो मेरे लाल। मेरे दूध का कर्ज चुकाने का वक्त आ गया है। 

Latest Videos

- जितेंद्र और जया प्रदा अभिनीत फिल्म मां में जया प्रदा कहती हैं- एक औरत जब तक मां नहीं बनती, वो अधूरी रहती है। 

- अमिताभ बच्चन और शशि कपूर अभिनीत फिल्म दीवार फिल्म के सीन में शशि कपूर कहते हैं- मेरे पास मां है। 

- अमिताभ बच्चन और शशि कपूर अभिनीत फिल्म दीवार फिल्म के ही एक अन्य सीन में निरुपमा रॉय कहती हैं- तू अभी इतना अमीर नहीं हुआ बेटा कि अपनी मां को खरीद सके। 

- आफताब शिवदासानी अभिनीत फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे में वे कहते हैं- जिसके पास मां है उसके पास सबकुछ है। जिसके पास मां नहीं, उसके पास कुछ भी नहीं है। 

- जान अब्राहम और किरण खेर अभिनीत दोस्ताना फिल्म में किरण खेर कहती हैं-  एक मां ही जानती है कि उसके प्यारे लाडले को क्या चाहिए। 

- शाहरुखान और जैकी श्रॉफ अभिनीत फिल्म देवदास में कहा जाता है- मां के दिल को दुखा कर आज तक कोई खुश नहीं रहा। 

- सलमान खान और शाहरूख खान अभिनीत फिल्म करण-अर्जुन के एक सीन में कहा जाता है- जब मां का दिल तड़पता है न तो आसमान में दरारें पड़ जाती हैं।  

- सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीती जिंटा अभिनीत फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके में रानी मुखर्जी कहती हैं- औरत के एक नहीं तीन जन्म होते हैं। पहला, जब वह किसी की बेटी बनकर इस दुनिया में आती है। दूसरा, जब वह किसी की पत्नी बनती है और तीसरा जब वह मां बनती है। 

- शाहरुख खान अभिनीत फिल्म रईस में शाहरुख खान एक जगह बोलते हैं- अम्मी जान कहती थीं कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। 

यह भी पढ़ें:

Mother's Day पर अपनी मां को कराना है स्पेशल फील, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 5 जरूरी चीजें

Mother's Day पर अपनी मां को कराना है स्पेशल फील, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 5 जरूरी चीजें

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश