80 के दशक के टॉप स्टार ने की जमकर मस्ती, एक फ्रेम में नज़र आए 31 सेलेब्रिटी

हिंदी और साउथ इंडस्ट्री के 30 से अधिक सेलेब्स ने रियूनियन   पार्टीसिपेट किया था, जैकी श्रॉफ और पूनम ढिल्लों ने इस पार्टी को होस्ट किया था। इसमें अनुपम खेर, अनिल कपूर, विद्या बालन और राज बब्बर के साथ चिरंजीवी, वेंकटेश, खुशबू, शोभना, रेवती, मीनाक्षी शेषाद्री, टीना अंबानी,  मधु, अनुपम खेर, अनिल कपूर, विद्या बालन और राज बब्बर  शामिल हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,Top stars of the 80s had a lot of fun under one roof : 80 के दशक के एक्टर्स के रियूनियन की पहली तस्वीर सामने आई है। इस कार्यक्रम में, जिसमें हिंदी और साउथ इंडस्ट्री के 30 से अधिक सेलेब्स ने पार्टीसिपेट किया था, जैकी श्रॉफ और पूनम ढिल्लों ने इस पार्टी को होस्ट किया था। इस लिस्ट में अनुपम खेर, अनिल कपूर, विद्या बालन और राज बब्बर के साथ चिरंजीवी, वेंकटेश, खुशबू, शोभना, रेवती, मीनाक्षी शेषाद्री, टीना अंबानी ( Chiranjeevi, Venkatesh, Khushboo, Shobana, Revathy, Meenakshi Sheshadri, Tina Ambani) मधु, अनुपम खेर, अनिल कपूर, विद्या बालन और राज बब्बर ( Madhoo, Anupam Kher, Anil Kapoor, Vidya Balan, and Raj Babbar ) शामिल हैं।

ऑरेंज, ग्रे और सिल्वर थीम 

Latest Videos

सभी सेलेब्रिटी एक फ्रेम के अंदर तस्वीर भी खिंचवाई है, 80 के दशक के कुछ सबसे बड़े सेलेब्स के साथ-साथ विद्या बालन जैसे आज के सितारे भी फ्रेम शेयर कर रहे हैं। इस साल के रियूनियन की थीम ऑरेंज, ग्रे और सिल्वर रखी गई थी। जिन सेलेब्स को तस्वीर में देखा जा सकता है उनमें राम्या कृष्णन, राजकुमार, सरथकुमार, बाघ्याराज, नरेश, भानुचंदर ( Ramya Krishnan, Rajkumar, Sarathkumar, Baghyaraj, Naresh, Bhanuchandar), सुहासिनी मणिरत्नम, लिस्सी, पूर्णिमा बाघ्याराज, राधा, अंबिका, सरिता, सुमलता और नादिया ( Suhasini Maniratnam, Lissy, Poornima Baghyaraj, Radha, Ambika, Saritha, Sumalatha, Nadia) शामिल हैं।

 

 

 

80S एक्टर्स का रियूनियन
इससे पहले 80 के दशक का स्टार्स का रियूनियन साल 2019 में हुआ था, यह हैदराबाद में आर्गेनाइज़ किया गया था ।  चिरंजीवी द्वारा उनके घर पर आयोजित किया गया था। इससे पहले 9 बार ये मिलन आयोजित किया जा चुका था, चिंरजीवी के घर पर 10वां मिलन था। इसके बाद, COVID की वजह से यह इवेंट आयोजित नहीं किया जा सका था। किन इस साल फिर से इसे पुनर्जीवित कर दिया गया ।

जैकी श्रॉफ ने शेयर किया था बाप का फर्स्ट लुक
हाल ही में फोन भूत में नजर आए जैकी श्रॉफ ने अपकमिंग फिल्म बाप का फर्स्ट लुक शेयर किया था। इसमें संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और सनी देओल एक साथ नज़र आएंगे। इन सभी ने जून 2022 में फिल्म की शूटिंग शुरू की है । इस एक्शन फिल्म का डायरेक्शन विवेक चौहान कर रहे हैं। यह मूवी 2023 में रिलीज होगी।


ये भी पढ़ें- 
क्यों विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', क्या 32 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर बनाया आतंकवादी?
अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही
1100 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली फिर धमाल मचाने की तैयारी में, बना रहे इस ब्लॉकबस्टर का
मैं सेल्फ मैरिड हूं लेकिन...खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने बेबी बंप पर दी सफाई


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM