'एफआईआर', 'रामायण' और 'तू मेरे अगल बगल है' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि सोसायटी अभी भी एक्टिंग को एक अच्छे प्रोफेशन की तरह नहीं देखती है। जानिए पूरी बात इस खबर में...
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो 'एफआईआर' और 'रामायण' फेम एक्ट्रेस माहिका शर्मा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि क्यों समाज आज भी अभिनय को एक अच्छा पेशा नहीं मानता है। इस बातचीत में माहिका ने कुछ चौंकाने वाले दावे किए और इंडस्ट्री के डार्क साइड को उजागर करते हुए उसके बारे में बात की।
हमें सेक्सुअल ऑब्जेक्ट की तरह देखा जाता है
एक इंटरव्यू में माहिका ने कहा, 'इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आज भी महिलाओं को सेक्सुअल ऑब्जेक्ट की तरह देखा जाता है। खासतौर पर जब आप नेपोटिज्म के प्रोडक्ट ना हों। कई महिलाएं यहां कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स का शिकार बनती हैं और यही वजह है कि सोसाइटी को एक्टिंग एक अच्छा प्रोफेशन नहीं लगता। लोगों को लगता है कि हम एक्ट्रेसेस हाई प्रोफाइल प्रॉस्टिट्यूट हैं। दुख की बात है कि वक्त के साथ सबकुछ बदल गया पर लोगों की यह मेंटलिटी नहीं बदली और ना ही उनके मन में हमारे प्रति इज्जत या सम्मान की भावना आई।'
दीपेश भाई की याद में सेलिब्रेट नहीं किया जन्मदिन
माहिका मंगलवार को अपना 28वां जन्मदिन मना रही है, लेकिन उन्होंने फैसला किया है कि वे इसे सेलिब्रेट नहीं करेंगी। वे कहती हैं, 'मैं इस साल जश्न मनाने के मूड में नहीं हूं क्योंकि मैं दीपेश भाई (एक्टर दीपेश भान) के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। इसे स्वीकार करना वाकई मुश्किल है। हम अभिनेता एक परिवार की तरह जुड़कर सेट पर एक-दूसरे के साथ महीनों वक्त बिताते हैं और दीपेश भाई का जाना मेरा व्यक्तिगत नुकसान है। मेरा दिल उनकी पत्नी और बेटे के बारे में सोचकर बहुत दुखी है।'
'राजा बाबू' से इंस्पायर्ड शो में नजर आएंगी
इसी बीच सुनने में आया है कि माहिका जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने जा रहे एक फैमिली शो में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 'संसार' नाम से शुरू होने जा रहा यह शो 1994 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'राजा बाबू' से इंस्पायर्ड होगा। शो में जहां एक्टर पर्ल वी पुरी गोविंदा से इंस्पायर्ड किरदार निभाएंगे वहीं माहिका करिश्मा से प्रेरित किरदार निभाती दिखेंगी।
बात करें माहिका की तो वे बीते कोविड-19 के चलते बीते 4 महीने से लंदन में थी। वे हाल ही में अपने बर्थडे पर परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए घर वापस लौटी हैं। बता दें कि टीवी के अलावा माहिका 'मिस्टर जोए भी करवालो' और 'चलो दिल्ली' जैसी कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आई थीं। वे मिस टीन नॉर्थईस्ट भी रह चुकी हैं।
और पढ़ें...