लाल आंखें और चेहरे पर गुस्सा, श्वेता तिवारी की बेटी की पहली फिल्म का सामने आया लुक, इस दिन होगी रिलीज

Published : Sep 20, 2020, 04:54 PM ISTUpdated : Sep 20, 2020, 05:10 PM IST
लाल आंखें और चेहरे पर गुस्सा, श्वेता तिवारी की बेटी की पहली फिल्म का सामने आया लुक, इस दिन होगी रिलीज

सार

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta tiwari) की बेटी पलक तिवारी (palak tiwari) बॉलीवुड में कदम रखने वाली है। उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'रोजी' (rosie) का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है। फिल्म 'रोजी' के पोस्टर में पलक तिवारी जबरदस्त लुक में नजर आ रही हैं। कंप्यूटर के आगे बैठी पलक एक स्पाई की तरह पोज दे रही हैं। उनकी आंखों में जुनून और गुस्सा नजर आ रहा है। फिल्म में उनके साथ विवेक ओबेरॉय भी नजर आने वाले हैं। पलक, रोजी नाम की जासूस का किरदार निभा रही हैं। उनकी फिल्म दिसंबर 2020 में रिलीज होने वाली है। 

मुंबई. कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में कदम रखने वाली है। वैसे, पलक अपने लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। पलक के फैन्स उन्हें टीवी और फिल्मों में काम करते हुए देखना चाहते हैं। वहीं, पलक की भी कुछ ऐसी ही ख्वाहिश है। आपको बता दें कि पलक बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं। उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'रोजी' का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है।


शेयर किया पोस्टर
फिल्म 'रोजी' के पोस्टर में पलक तिवारी जबरदस्त लुक में नजर आ रही हैं। कंप्यूटर के आगे बैठी पलक एक स्पाई की तरह पोज दे रही हैं। उनकी आंखों में जुनून और गुस्सा नजर आ रहा है। फिल्म में उनके साथ विवेक ओबेरॉय भी नजर आने वाले हैं। अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए पलक ने लिखा- अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए मुझे बहुत घबराहट हो रही है। इस समय मुझे खुद पर बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। मैं खुशनसीब हूं जो मुझको विवेक ओबेरॉय के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला।


दिसंबर में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में पलक, रोजी नाम की जासूस का किरदार निभा रही हैं। उनकी फिल्म दिसंबर 2020 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को विशाल रंजन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। उनकी फिल्म का पोस्टर देखकर फैंस काफी खुश हैं। फैन्स उनकी फिल्म के पोस्टर को देखकर काफी एक्साइटेड है और कमेंट्स भी कर रहे हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Ikkis box office Day 6: अमिताभ बच्चन के नाती की मूवी ने मंगल को दिखाया दम! देखें कुल कलेक्शन
Dhurandhar Day 33: धुरंधर की नहीं उतर रही खुमारी, जलवा ऐसा कर रही ताबड़तोड कमाई