मेरे पास उनकी आंखे हैं, मेरे बेटे के पास उनकी स्माइल, पापा राजेश खन्ना को याद कर इमोशनल हुई ट्विंकल

Published : Jul 18, 2021, 05:44 PM IST
मेरे पास उनकी आंखे हैं, मेरे बेटे के पास उनकी स्माइल, पापा राजेश खन्ना को याद कर इमोशनल हुई ट्विंकल

सार

गुजरे जमाने के एक्टर और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की 9वीं डेथ एनिवर्सरी है। पापा की डेथ एनिवर्सरी बेटी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें याद किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर राजेश खन्ना के एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। 

मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की 9वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 18 जुलाई, 2012 को मुंबई में कैंसर की वजह से हुआ था। पापा की डेथ एनिवर्सरी बेटी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें याद किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर राजेश खन्ना के एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राजेश खन्ना 1974 में आई फिल्म आपकी कसम के गाने सुनो कहो, कहा सुना.. की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई है। वीडियो में ही राजेश खन्ना से पूछा जाता है कि इतने रीटेक लेने की वजह से उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती? इस पर वे कहते हैं- नहीं बिल्कुल नहीं। मुझे ये पसंद है। मुझे बार-बार रीटेक से प्यार है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने पापा के लिए खास पोस्ट लिखी है।


उन्होंने लिखा- मेरे पास उनकी आंखे हैं, मेरे बेटे के पास उनकी स्माइल और दुनिया के दिलों में वे बसे हुए हैं। वह अभी भी जिंदा है। सोशल मीडिया पर राजेश खन्ना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स के साथ सेलेब्स भी इसपर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।


'काका' के नाम से मशहूर हुए राजेश खन्ना पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए थे। उन्होंने 60 के दशक में आई फिल्म 'आखिरी खत' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें सफलता 1969 में आई फिल्म 'आराधना' से मिली। इस फिल्म में उनके साथ शर्मिला टैगोर थीं। इसके बाद तो राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में जो ऊंचाइयां छुईं, वहां तक शायद ही कोई पहुंच पाया हो। 


वहीं, डिंपल कपाड़िया ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि ट्विंकल और अक्षय कुमार के बेटे आरव स्टाइल के मामले में बिल्कुल अपने नाना राजेश खन्ना की तरह हैं। इस इंटरव्यू में डिंपल ने पति राजेश खन्ना और नाती आरव की एक जैसी आदतों पर बात करते हुए कई खुलासे किए थे। डिंपल के मुताबिक, आरव बिल्कुल उनके (राजेश खन्ना ) जैसे हैं। वो उन्हीं की तरह कम बात करता है।


डिंपल के मुताबिक, मैं जब भी बाहर जाने के लिए तैयार होती हूं, तो आरव बस एक झलक दिखाता है और सिर को अपने दाईं घुमाते हुए कहता है- नानी आप बहुत सुंदर लग रही हो। इतना कहते हुए वो आगे बढ़ जाता है। डिंपल ने उस वक्त को भी याद किया था, जब राजेश खन्ना ने कहा था कि आरव एक दिन फिल्म इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार बनेंगे। मैं आरव की आंखों में चिंगारी देखती हूं, उसमें राजेश जी की तरह गजब का डेडिकेशन है।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar: क्या हैं fa9la गाने के लिरिक्स और इनका मतलब, जिसने अक्षय खन्ना को बना दिया स्टार?
2025 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, TOP पर ना सलमान ना अक्षय की मूवी