फादर्स डे 21 जून को है। इसे आधिकारिक रूप से पहली बार 19 जून, 1910 को मनाया गया था। इस मौके पर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को अपने पापा राजेश खन्ना की याद आई। उन्होंने पापा के साथ बचपन की फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा, 'फादर्स डे भले ही संडे को हो लेकिन मेरे लिए तो वो हमेशा दिसबंर में ही होगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने लिखे एक आर्टिकल से कुछ लाइन्स लिखीं। उन्होंने लिखा- जब मैं उनके 31वें जन्मदिन पर पैदा हुई तो उन्होंने (राजेश खन्ना) मेरी मां को बोला था कि मैं उनके लिए दुनिया का सबसे बेस्ट तोहफा हूं।
मुंबई. हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 21 जून को है। इसे आधिकारिक रूप से पहली बार 19 जून, 1910 को मनाया गया था। हालांकि, फादर्स डे को मनाए जाने को लेकर जानकारों में मतभेद है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को निःस्वार्थ सेवा और प्यार के बदले उन्हें सम्मान देने के लिए जागरूक करना है। इसी बीच अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को अपने पापा राजेश खन्ना की याद आई। उन्होंने पापा के साथ बचपन की फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखी।
एक ही दिन आता है पापा-बेटी का बर्थडे
ट्विंकल खन्ना और राजेश खन्ना का बर्थडे एक दी दिन आता है। पिता के जाने के बाद ट्विंकल खन्ना को सबसे बड़ा झटका लगा था। अब वो राजेश खन्ना का जिक्र करने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं। उन्होंने पापा को फादर्स डे से एक दिन पहले याद किया और उनके साथ वाली एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की।
लिखी इमोशनल पोस्ट
ट्विंकल ने अपने पिता को याद करते हुए उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा, 'फादर्स डे भले ही संडे को हो लेकिन मेरे लिए तो वो हमेशा दिसबंर में ही होगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने लिखे एक आर्टिकल से कुछ लाइन्स लिखीं। उन्होंने लिखा- जब मैं उनके 31वें जन्मदिन पर पैदा हुई तो उन्होंने (राजेश खन्ना) मेरी मां को बोला था कि मैं उनके लिए दुनिया का सबसे बेस्ट तोहफा हूं। वो मुझे टीना बाबा बुलाते थे। कभी बेबी नहीं कहा। और मैंने उस समय इस बात पर ध्यान नहीं दिया था लेकिन मेरी परवरिश दूसरी लड़कियों से हटकर हुई थी। वो इकलौता आदमी जिसके पास मेरा दिल तोड़ने की ताकत थी।