पापा के जन्मदिन पर भावुक हुई Akshay Kumar की पत्नी, बचपन की फोटो शेयर कर Twinkle Khanna ने कही ये बात

Published : Dec 29, 2021, 08:00 AM ISTUpdated : Dec 29, 2021, 08:03 AM IST
पापा के जन्मदिन पर भावुक हुई Akshay Kumar की पत्नी, बचपन की फोटो शेयर कर Twinkle Khanna  ने कही ये बात

सार

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज यानी 29 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने पापा को याद कर बचपन की उनके साथ वाली  एक फोटो शेयर की। इस फोटो में नन्ही ट्विंकल अपने पापा को किस करती नजर आ रही है। 

मुंबई. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज यानी 29 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने पापा को याद कर बचपन की उनके साथ वाली  एक फोटो शेयर की। इस फोटो में नन्ही ट्विंकल अपने पापा को किस करती नजर आ रही है। इस मौके पर वे काफी इमोशनल भी नजर आई। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- उन्होंने हमेशा कहा कि मैं उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा गिफ्ट थी, क्योंकि मैंने उनके जन्मदिन पर दुनिया में पहले कदम रखा था। एक छोटा तारा आकाशगंगा में सबसे बड़े को देख रहा है। ये हमारा दिन एक साथ है, अभी और हमेशा के लिए। ट्विंकल की पोस्ट फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और राजेश खन्ना के साथ उन्हें भी बर्थडे विश कर रहे हैं। बता दें कि उनका जन्मदिन भी उनके पापा के बर्थडे के दिन ही आता है। 


राजेश खन्ना पर बायोपिक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने उनकी बायोपिक के राइट्स खरीद लिए है। निखिल ने राइटर गौतम चिंतामणि (Gautam Chintamani)की बुक डार्क स्टार: द लोनीनेस ऑफ बिइंग राजेश खन्ना के अधिकार अपने पास सुरक्षित कर लिए है। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म डायरेक्ट करने के लिए कोरियोग्राफर फराह खान को अप्रोच भी किया है। फराह ने एक इंटरव्यू में इस बात को कन्फर्म करते हुए बताया- हां, मैंने गौतम की किताब पढ़ी है और वो शानदार बुक है। अभी हम इस पर बातचीत कर रहे हैं और इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकती। निखिल ने बताया- ये बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार की कहानी है और हम फिल्म में उनकी पर्सनैलिटी और उनकी उपलब्धियों को दिखाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि फिल्म में कौन राजेश खन्ना का किरदार निभाएगा। 


लगातार दी थी 15 हिट फिल्में
राजेश खन्ना ने अपने करियर में बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्में दी थीं, जिसका रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया। वे पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए थे। उन्होंने 60 के दशक में आई फिल्म 'आखिरी खत' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें सफलता 1969 में आई फिल्म 'आराधना' से मिली। इस फिल्म में उनके साथ शर्मिला टैगोर थीं। इसके बाद तो राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में जो ऊंचाइयां छुईं, वहां तक शायद ही कोई पहुंच पाया हो। राजेश खन्ना के सुपरस्टार बनने में उनका अपना टैलेंट तो था ही लेकिन इसके अलावा भी उनकी किस्मत चमकने के पीछे एक मजेदार कहानी है। बी टाउन में उस वक्त यह अफवाह तेजी से फैली थी कि राजेश खन्ना के इस स्टारडम के पीछे एक भूत बंगले का हाथ है। 

 

ये भी पढ़ें
छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत

Rajesh Khanna Birth Anniversary: पहला सुपरस्टार जिसे देख लड़कियां हो जाती थी पागल, फोटो से कर लेती थी शादी

Round Up 2021: हिना खान समेत टीवी की ये संस्कारी बहुएं हॉट अवतार में आईं नजर, बिकिनी पहन लगाई आग

Amitabh bachchan से लेकर शाहरुख खान तक ये सितारे आज करोड़ों में लेते हैं फीस,पहली सैलरी जान हैरान रह जाएंगे आप

मच्छरदानी जैसी ड्रेस पहने दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, एक यूजर बोला- अब बोरी भी नहीं बचेगी क्या

ठंड में ठिठुरती दिखी Amitabh Bachchan की नातिन, न्यू ईयर मनाने रवाना हुए Sidharth Malhotra-Kiara Advani

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई