यूपी में फिल्मसिटी की तैयारी तेज: अक्षय कुमार समेत मुंबई में सीएम योगी ने इन सितारों से की मुलाकात

Published : Dec 02, 2020, 11:00 AM IST
यूपी में फिल्मसिटी की तैयारी तेज: अक्षय कुमार समेत मुंबई में सीएम योगी ने इन सितारों से की मुलाकात

सार

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी (Film City) के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं। इस बीच दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी मुंबई पहुंचे हैं। मंगलवार को मुंबई पहुंचने के बाद देर शाम उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay kumar) से मुलाकात की।

मुंबई. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी (Film City) के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं। इस बीच दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी मुंबई पहुंचे हैं। मंगलवार को मुंबई पहुंचने के बाद देर शाम उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay kumar) से मुलाकात की। यही नहीं इस दौरान जाने-माने सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) भी सीएम योगी से मिलने के लिए पहुंचे। ट्राइडेंट होटल में ही इन फिल्मी सितारों की मुलाकात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से हुई। इस बीच सीएम योगी के मुंबई में फिल्मी सितारों से हो रही इन मुलाकातों के बीच सियासी पारा चढ़ने लगा है। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि बीजेपी यूपी सरकार के नाम पर अब बॉलीवुड का एक टुकड़ा ले जाने की पटकथा तैयार कर रही है।

मुंबई में सीएम योगी से मिले अक्षय

योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम बॉन्ड को सूचीबद्ध किए जाने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी को लेकर मुख्‍यमंत्री मंगलवार को मुंबई पहुंचे हैं। इस दौरान मंगलवार रात में दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार उनसे मुलाकात करने पहुंचे। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।

प्रदेश में शूटिंग से स्थानीय लोगों मिलता है रोजगार- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार से मुलाकात के दौरान कहा कि राज्य में फिल्म की शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार और प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिबा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। प्रदेश में फिल्म शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हरसंभव सहयोग और सुविधा प्रदान की जा रही है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए 'टायलेट एक प्रेम कथा' फिल्म के माध्यम से समाज को प्रेरक संदेश दिया। ऐसी फिल्में समाज में जागरूकता बढ़ाने में मददगार सिद्ध होती है। मुलाकात के दौरान अक्षय ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना के फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने ये भी बताया कि पहले भी उनकी अभिनीत फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है। 

सिंगर कैलाश खेर ने भी की यूपी के सीएम से मुलाकात

सिंगर कैलाश खेर भी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने ट्राइडेंट होटल पहुंचे। इस मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट करके बताया कि आखिर उनकी यूपी के मुख्यमंत्री के साथ क्या बातचीत हुई।

मुलाकात में क्या हुई बात?

कैलाश खेर ने ट्वीट में लिखा, 'प्यारा साक्षात्कार महाराज जी @myogiadityanath के साथ मुंबई में। पुनः चर्चा हुई कैसे संगीत तथा कला साहित्य कुछ नयापन लाकर हमारी संतति को प्रेरित कर सकती हैं। भारत अध्यात्म का गढ़ है बड़ी सम्पदा। इसी पर केंद्रित हो नए फिल्म जगत की परिकल्पना।'

फिल्मी सितारों के साथ सीएम योगी की मुलाकात के बीच सियासत तेज

जहां एक ओर योगी आदित्यनाथ मुंबई में फिल्मी सितारों से मुलाकात की है। इस बीच महाराष्ट्र में फिल्म सिटी के मुद्दे पर सियासत गरमाने लगी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को चुनौती थी कि अगर हिम्मत है तो मुंबई की फिल्म सिटी को यूपी ले जाकर दिखाएं। दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने मंगलवार को ट्वीट करके गंभीर आरोप लगाए।  

बीजेपी के शासनकाल में जो हुआ, हम फिर नहीं- अशोक चव्हाण

अशोक चव्हाण ने कहा कि 'जब बीजेपी महाराष्ट्र में सत्ता में थी तब कई उद्योग और कार्यालय गुजरात स्थानांतरित कर दिए गए थे। महाराष्ट्र में सरकार बदल गई, लेकिन बीजेपी उत्तर प्रदेश सरकार के नाम पर अब बॉलिवुड का एक टुकड़ा ले जाने की पटकथा तैयार कर रही है।' उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी के शासनकाल में जो कुछ हुआ, हम फिर वह नहीं होने देंगे।'

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार