उर्फी जावेद ने कुछ ऐसे अंदाज़ में मारी आंख कि लोग बोल उठे- छी! शर्म कर

Published : Sep 18, 2022, 02:09 PM ISTUpdated : Sep 18, 2022, 02:12 PM IST
उर्फी जावेद ने कुछ ऐसे अंदाज़ में मारी आंख कि लोग बोल उठे- छी! शर्म कर

सार

उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'चन्द्र नंदिनी', सात फेरों की हेरा-फेरी', 'जीजी मां' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे सीरियल्स में काम किया है। हालांकि, उन्हें पहचान सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब पहनावे के कारण ही मिली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने ड्रेसिंग सेन्स की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहती हैं और यह कहना भी गलत नहीं होगा कि वे जान बूझकर हमेशा ऐसा कुछ पहनती हैं कि लोग उन्हें ट्रोल किए बिना नहीं रह पाते। इसका सबूत है उनका ताजा वीडियो, जिसमें वे ब्लैक कलर की टू-पीस बिकिनी में दिखाई दे रही हैं।कॉम्बिनेशन को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लैक कलर की प्लेटफॉर्म हील भी पहनी हुई है। लेकिन उन्होंने अपने शरीर के निचले हिस्से को ढकने के लिए कुछ अजीबो-गरीब आउटफिट पहना है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

उर्फी ने मारी आंख

वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने अपना एक हाथ कमर पर रखा हुआ है और दूसरे हाथ से वे अपनी चोटी को खींच रही हैं। इतना ही नहीं, स्टाइलिश अंदाज़ में पोज देते हुए वे आंख भी मार रही हैं, जो उनके फैन्स को आकर्षित कर रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में हार्दिक शर्मा का मैशअप 'Paro x Kangana Tera Ni' ने बज रहा है। कैप्शन में उर्फी ने बताया है कि उनके बालों की स्टाइल गीता जायसवाल ने की है, जबकि मेकअप उन्होंने खुद किया है। उनके इस वीडियो को अमीर शेख ने शूट किया है।

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट

उर्फी का वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, "ये सब प्रॉपर प्रोपेगेंडा के साथ हमारे यूथ को बिगाड़ रहे हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "यार इसको क्या मिलता है ये सब चीजें करके।" एक यूजर का कमेंट है, "छी! क्या कुछ पहनते हो? मत पहनो कुछ भी, अच्छा होगा।"

एक यूजर ने लिखा है, "ऊपर तो कुछ पहनती नहीं और नीचे पता नहीं क्या पहन लिया। ये चलेगी तो सीधा धमाके के साथ गिरेगी। पहले ही मुंह अच्छा नहीं है, और तोड़ लेगी।" एक यूजर का कमेंट है, "देश संकट में है।" एक यूओजर ने लिखा है, "शर्म कर शर्म।" एक यूजर का कमेंट है, "इसके दिमाग में सच में कोई लोचा है।"

पुणे के क्लब का एक वीडियो भी वायरल

इस बीच उर्फी का एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे पुणे के एक क्लब में अपने फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक कराती और डांस करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो की वजह से भी उनकी जमकर टांग खींच रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या इसके भी फैन हैं? बता दें कि उर्फी पिछली बार 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।  चर्चा है कि 'बिग बॉस 16' में भी दिखाई दे सकती हैं।

और पढ़ें...

पीएम के मोदी के जन्मदिन पर अनुपम खेर की मां का वीडियो वायरल, बेटों से कहा- वो तुम लोगों से अच्छे हैं

कभी मां नहीं बन पाईं ये 7 बॉलीवुड हीरोइन, एक की दो शादी के बाद भी गोद खाली, 3 बेऔलाद ही मर गईं

वायरल SEX क्लिप पर सामने आया अक्षरा सिंह के करीबी का रिएक्शन, बताया आखिर क्या है इसके पीछे की सच्चाई

200 करोड़ की रंगदारी मामले में बड़ा खुलासा, जैकलीन फर्नांडीज कर रही थीं महाठग सुकेश से शादी की प्लानिंग

बदनाम कहानियां : एक्ट्रेस का पूरी रात गैंग रेप, फिर सड़क पर फेंका, मरी तो पति ने अंतिम विदाई तक ना दी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट
National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति