Urfi Javed ने फॉर्मल्स से बनाया अतरंगी ड्रेस, अजीबो गरीब फैशन देख फैंस ने पूछा- क्या आप दिमागी रूप से सही हो

Published : Dec 22, 2021, 04:40 PM ISTUpdated : Dec 22, 2021, 04:42 PM IST
Urfi Javed ने  फॉर्मल्स से बनाया अतरंगी ड्रेस, अजीबो गरीब फैशन देख फैंस ने पूछा- क्या आप दिमागी रूप से  सही हो

सार

उर्फी जावेद अपने कटे-फटे और अतरंगी कपड़ों को लेकर खूब ट्रोल होती हैं। लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। कभी ब्रालेट पहन कर, कभी खुली बटन वाले जींस में तो कभी ट्रांसपेरेंट ड्रेस के जरिए चर्चा में अदाकारा रहती हैं।

मुंबई. उर्फी जावेद (Urfi Javed) जब से बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से बाहर निकली हैं, तब से अपने अजीबो-गरीब फैशन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। जी हां, हर दिन वो नए-नए स्टाइल कैरी करती हैं। कभी इनकी तारीफ होती है तो कभी भद्द पिट जाती है। लेकिन अदाकारा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो अपने अतरंगी फैशन सेंस को कायम रखते हुए एक बार फिर से इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके बवाले मचा दिया है। उर्फी ने इस बार फॉर्मल्स ड्रेस में कैची चलाई और कुछ ऐसा बनाया जिसे देखकर आपका सिर घूम जाएगा। 

तस्वीरों में उर्फी जावेद ने पेस्टल ब्लू कलर कलर के फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रही हैं। लेकिन, ये ड्रेस कई जगह से कटा है। अदाकार ने पैंट को दो हिस्सों में कर दिया है। वहीं, कोट फ्रंट से कई हिस्सों में काट रखा है। इस देखकर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैंस ने कहा कि क्या आप दिमागी रूप से सही हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जे का पहन लिया दीदी?’  वहीं, एक यूजर ने उर्फी की तारीफ करते हुए लिखा,' आप पहली मॉडल  है जो हमेशा कुछ नया करती हैं। आप हॉट दिख रही हैं।'

9 महीने रिश्ते में रहने के बाद उर्फी ने कर लिया था ब्रेकअप

बता दें कि उर्फी जावेद कई बार ट्रोलर की शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस जितनी अपनी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं उतना ही अपने रिलेशनशिप को लेकर भी।  उर्फी 'अनुपमा' फेम एक्टर पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं, जिनसे उनका अफेयर सिर्फ 9 महीने तक चला था। उन्होंने इस प्यार को बचपना का नाम दिया। उन्होंने कहा कि ये बचपने में की गई एक गलती थी। मैं तो रिलेशनशिप में आने के एक महीने बाद ही ब्रेकअप करना चाहती थी। पर वो छोड़ने को तैयार नहीं था। मेरे नाम का तीन-तीन टैटू बनवा लिया था जब रिश्ता टूट चुका था। कौन करता है भला ऐसा। बता दें कि उर्फी (Urfi Javed) आखिरी बार शो 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आई थीं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली है।

और पढ़ें:

INDIAN IDOL की कंटेस्टेंट SAYALI KAMBLE ने की सगाई, जानें आखिर कौन है उनका होनेवाला दूल्हा

Nora Fatehi खोलेंगी महाठग सुकेश चंद्रशेखर का राज, ED की गवाह बन करेंगी परत दर परत खुलासे

Nagarjuna की Ex बहू Samantha को एक शख्स ने बताया तलाकशुदा चीज, भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे बंद की बोलती

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट
कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम