Urfi Javed को एडल्ट फिल्म बनाते पुलिस ने पकड़ा! अदाकारा के छूटे पसीने, Video के साथ जानें पूरा सच

सार

उर्फी जावेद एक दफ्तर में मूवी के सिलसिले में जाती हैं। यहां पर कास्टिंग डायरेक्टर तीन लोगों के साथ मिलकर उर्फी को जाल में फंसाते हैं।

मुंबई. उर्फी जावेद (Urfi Javed) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से निकलने के बाद उन्होंने अपनी एक अलग स्टाइल डेवलप कर ली, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद हाल ही में कास्टिंग काउच का मुद्दा उठाया था। अदाकारा ने एक कास्टिंग डायरेक्टर पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसे लेकर एक चैट भी शेयर किया था। इससे इतर उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो पुलिस के हाथों चढ़ गई। जिसके बाद अदाकारा के पसीने छूट गए। चलिए पूरा माजरा आपको बताते हैं।

उर्फी जावेद एक दफ्तर में मूवी के सिलसिले में जाती हैं। यहां पर कास्टिंग डायरेक्टर तीन लोगों के साथ मिलकर उर्फी को जाल में फंसाते हैं। कास्टिंग डायरेक्टर कहता है कि हम टाइटेनिक मूवी बनाने वाले हैं। जिसे सुनकर अदाकारा को विश्वास नहीं होता है। जैसे-जैसे कास्टिंग डायरेक्टर उनसे कहता है वो वैसी ही करती हैं। एक वक्त ऐसा आता है जब उर्फी उससे बोलती हैं कि उनसे ये नहीं होगा आप किसी और को साइन कर लीजिए। तभी पुलिस की एंट्री होती है। जिस पर वहां मौजूद तीन लोग उर्फी पर ब्लू फिल्म बनाने का आरोप लगाते हैं।

Latest Videos

उर्फी जावेद के साथ किया गया प्रैंक

उर्फी परेशान हो जाती हैं। वो किसी को कॉल करके बोलती हैं कि तुमने मुझे कहां फंसा दिया। फोन पर मौजूद शख्स अदाकारा को पूरी सच्चाई बताता है। जिसके बाद उर्फी के चेहरे का रिएक्शन देखने लायक होता है। आप भी वो वीडियो देखिए...

उर्फी ने बताया वो तो डर गई थी

वीडियो देखकर पता तो चल गया होगा कि उर्फी के साथ प्रैंक किया गया है। वीडियो के लास्ट में उर्फी बोलती हैं कि मुझे तो आज ऐसा लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया। कल के हेडलाइन में निकलेगा उर्फी जावेद पॉर्न बनाते हुए पकड़ी गई। 

और पढ़ें:

तो क्या GANGUBAI KATHIAWADI का नाम संजय लीला भंसाली बदलेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने दिया सुझाव

Pawan Singh ने इस डांसर पर लुटाया अपना धन, देखें 'धन धुआँ हो जाई' का Video

Anushka Sharma और विराट कोहली ने लूट ली लाइमलाइट, जब सेट के बाहर इस अंदाज में आए नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

Navkar Mahamantra Divas: नई संसद को लेकर मोदी ने ऐसा क्या बताया कि होने लगा मोदी-मोदी
Navkar Mahamantra Divas: 'बचपन से मुझे जैन आचार्यों का सानिध्य मिला' PM Narendra Modi ने क्या कहा...