
मुंबई। अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मूवी 'झुंड' (Jhund) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अमिताभ (Amitabh Bachchan) अपने झुंड यानी झोपड़पट्टी के बच्चों की टीम के साथ नजर आ रहे हैं। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है, जिसमें अमिताभ बच्चन रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बरसे का किरदार निभा रहे हैं। विजय बरसे गली के बच्चों को फुटबॉल खेलने के साथ-साथ एक फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। वह स्लम सॉकर के फाउंडर भी हैं।
फिल्म झुंड (Jhund) की कहानी में अमिताभ (Amitabh Bachchan) आसपास की झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को ट्रेनिंग देकर अपनी खुद की फुटबॉल टीम बनाते हैं। बता दें कि यह फिल्म पिछले साल 18 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में कोरोना के चलते इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी। अब यह मूवी 4 मार्च को रिलीज होगी।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा- आ रही है शेरों की टोली, जमकर खेलेंगे सब चाहे स्ट्राइकर हो या गोली। वहीं एक और पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आई ये टोली है, हाथ मिलाके एक ही चीज बोली है। इस टोली से मुकाबला करने के लिए तैयार रहो! हमारी टीम आ रही है। झुंड 4 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है। आपके आस-पास के सिनेमाघरों में।
सैराट की टीम झुंड में भी :
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अलावा आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी विजय बरसे पर आधारित है, जिसे 'सैराट' के डायरेक्टर नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है- मुझे लगता है कि आप इस गंदगी को कॉलेज कैंपस में ना लाएं तो बेहतर है। फिल्म में अमिताभ बच्चन झुग्गी के उन बच्चों के हुनर को तराशने के लिए उन्हें वहां ले जाते हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन मराठी फिल्म सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले ने किया है। फिल्म का म्यूजिक अजय अतुल ने दिया है।
ये भी पढ़ें :
खूबसूरती में मां Bhagyashree से जरा भी कम नहीं 26 साल की बेटी Avantika Dasani, इस वेब सीरिज से किया डेब्यू
जब Bhagyashree को पकड़ कर Kiss करने वाला था ये सुपरस्टार! एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब
बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।