- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS
बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS
मुंबई. बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) की शादी हाल ही में धूमधाम से संपन्न हुई। बता दें कि अनमोल ने गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ 7 फेरे लिए। अनमोल और कृषा की शादी से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वहीं, कपल की शादी में राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे। टीना के बेटे की शादी की कुछ नई फोटोज सामने आई हैं। इन फोटो में अनमोल-कृषा फेरे लेते तो कभी एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। एक फोटो सामने आई है, जिसमें टीना अपने लाडले का सेहरा सजाती नजर आ रही है। उन्हें ऐसा करता देख अनिल अंबानी और बेटा अंशुल अंबानी मुस्कराते हुए देख रहे हैं। नीचे देखें अनमोल अंबानी और कृषा शाह की फेरे से लेकर वरमाला तक ही अनसीन फोटोज...

आपको बता दें कि टीना और अनिल अंबानी के बेटे की शादी में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, सुनील शेट्टी, मोहित मारवाह, रीमा जैन, मनोज जैन, श्वेता बच्चन, आदर जैन, सुप्रिया सुले, हेमा मालिनी सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे।
सामने आई एक फोटो में दूल्हा-दुल्हन यानी अनमोल अंबानी और कृषा शाह, टीना मुनीम को किस करते नजर आ रहे हैं। कृषा, अनमोल से शादी कर अंबानी खानदान की बहू बन गई है। वे दिखने में बेहद खूबसूरत है।
अनमोल अंबानी की बरात लगने के बाद वरमाला की र्म अदा की गई। सामने आई फोटो में देखा डा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन के आसपास खड़े लोगों ने दोनों को गोद में उठा लिया था और फिर वरमाला की रस्म अदा की गई।
वरमाला पहनाते वक्त दूल्हा-दुल्हन यानी अनमोल अंबानी और कृषा शाह मस्ती के मूड में नजर आए। जैसे ही कृषा ने वरमाला पहनाने के लिए हाथ बढ़ाया अनमोल को तुरंत दोस्तों ने गोद में उठा लिया।
कृषा शाह ने जैसे ही अपने दूल्हे अनमोल को वरमाला पहनाई उन्होंने तुरंत दुल्हनिया का हाथ थाम लिया। इस दौरान दोनों ही बेहद खुश नजर आए।
अनमोल अंबानी और कृषा शाह के 7 फेरों की रस्मों से पहले सगाई की रस्म भी अदा की गई। इस दौरान कृषा की मां ने दूल्हे को अंगूठी दी। दुल्हनिया कृषा लाल लहंगा में बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
फेरों की रस्मों को दौरान अनमोल अंबानी और कृषा शाह बेहद खूबसूरत नजर आए। आपको बता दें कि कृषा lovenotfear नाम से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं, जो कोरोना के बाद के मनोवैज्ञानिक बदलावों पर आधारित है।
फेरों के दौरान टीना अंबानी अपनी बहू कृषा शाह का पूरा ध्यान रखती नजर आई। बता दें कि उनकी बहू सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स डिग्री ली है।
टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने कम उम्र में ही पापा के साथ बिजनेस की बागडोर संभाल ली थी। वहीं, अनिल अंबानी की बहू कृषा शाह भी कम नहीं हैष कृषा ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पॉलिटिकल इकोनॉमी में बैचलर कोर्स किया है। वे Dysco नाम की संस्था की क्रिएटर और फाउंडर हैं।
टीना और अनिल अंबानी के बेटे की शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए। दूल्हा-दुल्हन ने भी शादी की रस्मों को निभाने के बाद मेहमानों के साथ फोटोज क्लिक करवाए।
वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।