- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- खूबसूरती में मां Bhagyashree से जरा भी कम नहीं 26 साल की बेटी Avantika Dasani, इस वेब सीरिज से किया डेब्यू
खूबसूरती में मां Bhagyashree से जरा भी कम नहीं 26 साल की बेटी Avantika Dasani, इस वेब सीरिज से किया डेब्यू
- FB
- TW
- Linkdin
भाग्यश्री के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली खासकर बेटी के बारे में कम ही लोगों को पता है। बता दें कि खूबसूरती के मामले में भाग्यश्री की बेटी अपनी मां से जरा भी कम नहीं हैं। हालांकि, अब वो अपनी मां की तरह एक्टिव के जलवे भी दिखा रही हैं।
26 साल की अवंतिका खूबसूरती में अपनी मां भाग्यश्री से भी कहीं आगे हैं। अवंतिका अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर ही अवंतिका के 99 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने बताया था कि उनकी बेटी अवंतिका ने एक वेब शो के लिए शूट किया है।
भाग्यश्री (Bhagyashree) के दो बच्चे हैं। बेटे अभिमन्यु का जन्म 1990 में हुआ। वहीं 5 साल बाद भाग्यश्री ने 1995 में बेटी अवंतिका को जन्म दिया। 26 साल की अवंतिका अपनी मॉम भाग्यश्री की तरह ही बेहद सुंदर और ग्लैमरस हैं। अवंतिका ने लंदन के Cass बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। वो यहां से बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री ले चुकी हैं।
भाग्यश्री (Bhagyashree) की बेटी अवंतिका (Avantika) को ट्रैवलिंग, डांसिंग, फैशन और दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करना काफी पसंद है। एक समय था, जब अवंतिका म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के भतीजे अरमान मलिक को डेट करती थीं।
वहीं भाग्यश्री (Bhagyashree) के बेटे अभिमन्यु दसानी ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में अभिमन्यु के अलावा राधिका मदान, गुलशन देवैया और महेश मांजरेकर ने काम किया है। अभिमन्यु जल्द ही एक और फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगे।
बता दें कि भाग्यश्री (Bhagyashree) का जन्म महाराष्ट्र में सांगली की रॉयल फैमिली में हुआ। महाराष्ट्र के शाही पटवर्धन खानदान में भाग्यश्री 23 फरवरी, 1969 को श्रीमंत राजा विजय सिंह राव माधोराव पटवर्धन के यहां पैदा हुईं। भाग्यश्री का पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यराजे पटवर्धन है।
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने करियर की जगह परिवार को चुनना क्यों ठीक समझा था। भाग्यश्री के मुताबिक, मैंने प्यार किया की कामयाबी और शादी के बाद मुझ पर एक मां के रुप में सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी। एक तरफ परिवार था तो दूसरी तरफ करियर।
बहुत मुश्किल दौर था, लेकिन मैंने अपने परिवार को चुना क्योंकि उस वक्त मैं मां बन चुकी थी। ऐसे में करियर की तरफ बढ़ती तो बच्चों को सही शिक्षा नहीं दे पाती। मुझे जो संस्कार माता-पिता से मिले शायद मैं अपने बच्चों को नहीं दे पाती। जब आप इंडस्ट्री में होते हैं तो परिवार के लिए टाइम निकालना मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें :
Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे
वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे
सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो