
मुंबई. 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनीं हुई हैं। वो लगातार बोल्ड ड्रेस पहनकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचती रहती हैं। हर दिन वो अजीबो-गरीब कपड़े पहनकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती हैं। कभी-कभी उनकी अदाएं लोगों को भा जाता है तो कभी-कभी वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। बावजूद इसके वो बेपरवाह अंदाज में अपने हुस्न की अदायगी दिखाती रहती हैं। एक बार फिर से उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद का वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
उर्फी जावेद ने खुद को बेहद ही ग्लैमरस लुक दिया है वो भी बिना सिले हुए ड्रेस के। उन्होंने एक कपड़े को बांधकर अपने उपरी हिस्से को ढका है। वहीं इसके साथ उन्होंने ग्रे टाउजर पहन रखा है। उर्फी का यह अंदाज बेहद ही रिवीलिंग हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '16 मिस कॉल? हम सभी वहाँ रहे है ! एक समय था जब मैंने अपने पूर्व को 26 बार फोन किया क्योंकि वह जवाब नहीं दे रहा था!' उनका इशारा किसी चाहनेवाले की तरफ था।
फैंस करने लगे ट्रोल
इस वीडियो को लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। एक यूजर ने लिखा, 'जाने किसके घर से पर्दा चुरा कर पहन लिया।'एक ने लिखा कि मैम ये सर्दियों का महीना है। एक ने लिखा, 'कटेन का फैशन कब से शुरू हो गया। एक ने लिखा इतनी भी मॉडलिंग अच्छी नहीं है, जरा सा कपड़ा इधर उधर हुआ और आप पानी-पानी हो जाएंगी।
9 महीने रिश्ते में रहने के बाद उर्फी ने कर लिया था ब्रेकअप
बता दें कि उर्फी जावेद कई बार ट्रोलर की शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस जितनी अपनी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं उतना ही अपने रिलेशनशिप को लेकर भी। उर्फी 'अनुपमा' फेम एक्टर पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं, जिनसे उनका अफेयर सिर्फ 9 महीने तक चला था। उन्होंने इस प्यार को बचपना का नाम दिया। उन्होंने कहा कि ये बचपने में की गई एक गलती थी। मैं तो रिलेशनशिप में आने के एक महीने बाद ही ब्रेकअप करना चाहती थी। पर वो छोड़ने को तैयार नहीं था। मेरे नाम का तीन-तीन टैटू बनवा लिया था जब रिश्ता टूट चुका था। कौन करता है भला ऐसा। बता दें कि उर्फी (Urfi Javed) आखिरी बार शो 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आई थीं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली है।
और पढ़ें:
सफेद जालीदार ड्रेस में Sara Ali khan ने बिखेरी खूबसूरत अदाएं, फैंस बोले- चौदहवीं का चांद हो
बेहद ही बोल्ड लुक में Nia Sharma अपने गाने का प्रमोशन करने पहुंची, लहंगे पर दुपट्टा लेना गई भूल
Ranveer Singh की डफली पर झूमकर नाचे करण जौहर, काजोल का हंसते-हंसते निकला दम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।