
मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। उर्फी जावेद ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो साड़ी पहनकर रस्सी कूदती नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद को ऐसा करते देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि साड़ी में उर्फी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज में नजर आ रही हैं। उनके हाथ में ब्लू कलर की रोप है, जिसे पकड़कर वो जंप कर रही हैं। इस दौरान उर्फी बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा- ठीक है साड़ी और हील्स में स्किप कर सकते हैं। उर्फी को साड़ी में रस्सी कूदते देख लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- ये फैशन के मामले में सबको पीछे छोड़ देगी।
वहीं एक और यूजर ने कहा- मुझे तो लगा कि इसकी साड़ी भी कटी-फटी डिजाइन वाली ही होगी। एक शख्स बोला- ये तो सनी लियोनी (Sunny Leone) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) को टक्कर दे रही है। वहीं कुछ यूजर्स ने उर्फी के वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी बनाते हुए उनकी तारीफ भी की। बता दें कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। उर्फी को उनके यूनीक फैशन और स्टाइल के लिए जाना जाता है।
कौन हैं उर्फी जावेद :
उर्फी जावेद (Urfi Javed) लखनऊ से बिलॉन्ग करती हैं। 15 अक्टूबर 1997 को पैदा हुईं उर्फी जावेद 25 साल की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी जावेद ने मास कम्यूनिकेशन में डिग्री ली है। उन्हें मीडिया में इंटरेस्ट था, लेकिन साथ में एक्टिंग के जुनून के चलते वो मुंबई आ गईं और छोटे-मोटे काम करने लगीं। 2016 में उर्फी जावेद ने टीवी सीरियल बड़े भैया की दुल्हनिया में काम किया था। इसके बाद चंद्रनंदिनी में छाया का रोल कर चुकी हैं। उर्फी जावेद ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, बेपनाह जैसे सीरियल में भी छोटा-मोटा रोल निभायसा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।