
एंटरटेनमेंट डेस्क, Urmila Matondkar husband Mohsin Akhtar shares picture with child Aira : उर्मिला मातोंडकर और उनके पति मोहसिन अख्तर ( Urmila Matondkar and Mohsin Akhtar) को लेकर अक्सर सोशम मीडिया पर बहस छिड़ जाती है। आज यानि 13 सिंतबर को बॉलीवुड में इस कपल ने हलचल मचा दी, दरअसल मोहसिन ने अपने सोशल मीडिया टाइमलाइन पर एक साल के प्यारे बच्चे की तस्वीर शेयर की। इसके बाद उर्मिला-मोहसिन के मम्मी- पापा बनने की अटकलें लगना शुरू हो गईं। कई लोगों को लगा कि दंपति ने एक बच्चे को गोद लिया है ।
मोहसिन अख्तर ने शेयर की थी पिक्स
मोहसिन ने अपनी टाइमलाइन पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "वाह, छोटी राजकुमारी, मेरे प्यारे दिल के राज्य पर आपका शासन पूरे एक साल तक पहुंच गया है और यह मेरी छोटी राजकुमारी ऐरा के लिए सबसे रोमांचक पहला जन्मदिन है।" वहीं अचानक से एक साल के बच्चे के साथ फोटो वायरल होने के बाद बी टाउन में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं थी। सोशल मीडिया अकाउंट पर तो बधाई और शुभकामनाओं का दौर भी शुरू हो गया था।
उर्मिला और मोहसिन ने साफ की स्थिति
मामला जब तूल पकड़ने लगा तो उर्मिला और मोहसिन ने इस पर तत्काल सफाई पेश कर दी। उर्मिला ने मीडिया को बताया कि कहा, 'आइरा मेरी भतीजी है। उसी समय मोहसिन ने भी अपनी पोस्ट में नई जानकारी जोड़ते हुए पोस्ट को सही किया। वहीं मोहसिन ने भी मीडिया को बताया कि "ऐरा मेरे भाई की बेटी है। मुझे मैसेज आने लगे इसलिए मैंने अपनी पोस्ट पर कैप्शन को सही किया।"
आइरा को मिली थोक में शुभकामनाएं
बॉलीवुड फैंस यह जानकर निराश हो सकते हैं कि उर्मिला-मोहसिन बी-टाउन के नए पेरेंटस नहीं बने हैं। हालांकि आइरा ( Aira) के लिए इस पोस्ट ने काम किया, इस क्यूट गर्ल को उर्मिला के फैंस का ढेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। वहीं इस प्रेम को लेकर मोहसिन फैमिली फूली नहीं समा रही, परिजनों ने यूजर्स को धन्यावाद दिया है।
और पढ़ें...
दो बार घर बसा चुकीं श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी को सलाह- 'शादी मत करना', खुद बताई इसकी वजह
कोई 5 साल चली तो कोई 27 साल से चल रही, बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने बनाया सिनेमाघरों में रिकॉर्ड
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।