मशहूर साउथ इंडियन बिजनेसमैन अरुल सरवनन उर्फ लीजेंड सरवनन की डेब्यू फिल्म 'डॉक्टर एस द लीजेंड' का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की तमिल डेब्यू फिल्म भी है। फिल्म का हिंदी ट्रेलर देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अरुल सरवनन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। जानिए क्यों...
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की तमिल डेब्यू फिल्म 'डॉक्टर एस द लीजेंड' का हिंदी ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इस फिल्म के जरिए बिजनेसमैन से एक्टर बने अरुल सरवनन (लीजेंड सरवनन) भी डेब्यू कर रहे हैं। इसे उन्होंने अपने ही प्रोड्क्शन हाउस द न्यू लीजेंड सरवनन स्टोर प्रोडक्शन के बैनर तले ही बनाया है। इस एक्शन-रोमांटिक ड्रामा फिल्म की कहानी एक तमिल साइंटिस्ट के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो अपनी पढ़ाई और ज्ञान का इस्तेमाल अपने देश के लोगों की मदद करने में करना चाहता है। फिल्म का हिंदी ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने लीजेंड सरवनन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
यूजर्स बोले, 'ये क्या देख लिया'
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों ने अरुल सरवनन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अरे ये बच्चा कौन है?' तो वहीं एक यूजर ने लिखा, 'इसे देखने के बाद केआरके सोच रहा होगा कि मुझमें क्या कमी थी।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसके साथ इतने बड़े-बड़े लोगों ने सिर्फ पैसों की वजह से काम किया है। पैसा हो तो आदमी क्या नहीं कर सकता।'
बड़े सितारों से लदी है फिल्म
बात करें ट्रेलर की तो यह एक्शन, इमोशंस और सुपस्टार्स से लदा हुआ है। फिल्म में लीजेंड और उर्वशी के अलावा गीतिका, सुमन, प्रभु, योगी बाबू, विजयकुमार, नस्सर, स्व. विवेक समेत कई कलाकार सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं। कमी है तो सिर्फ फिल्म के लीड एक्टर में जिसे दर्शकों ने पूरी तरह से नकारते हुए उसकी ट्रोलिंग शुरू कर दी है।
28 जुलाई को होगी रिलीज
इस फिल्म की कहानी और पटकथा लिखने के अलावा जेडी-जेरी फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को पैन इंडिया रिलीज होगी। इससे पहले मेकर्स ने मई एंड में चेन्नई में फिल्म का ग्रैंड ऑडियो रिलीज इवेंट होस्ट किया था। इस इवेंट में पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, हंसिका मोटवानी, राय लक्ष्मी, श्रद्धा श्रीनाथ और श्रीलीला समेत कई बड़ी एक्ट्रेसेस मौजूद थीं।
और पढ़ें...
मिस वर्ल्ड से लेकर फोर्ब्स तक, जब प्रियंका चोपड़ा ने 8 बार किया देश का सिर गर्व से ऊंचा