फिट रहने के लिए विराट कोहली की तरह ब्लैक वॉटर पीती है ये एक्ट्रेस, 2400 रुपए लीटर है इस पानी की कीमत

फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान उनके लुक से कहीं ज्यादा लोगों का ध्यान उनके हाथ में नजर आ रही ब्लैक बॉटल पर गया। दरअसल, ये कोई साधारण वॉटर बॉटल नहीं, बल्कि प्रीमियम अल्कलाइन वॉटर है, जिसे टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली समेत खास लोग ही पीते हैं। बता दें कि इस नेचरल अल्कालाइन वॉटर के एक बोतल की कीमत 1200 से लेकर 2400 रुपए तक है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2021 3:53 PM IST

मुंबई। फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान उनके लुक से कहीं ज्यादा लोगों का ध्यान उनके हाथ में नजर आ रही ब्लैक बॉटल पर गया। दरअसल, ये कोई साधारण वॉटर बॉटल नहीं, बल्कि प्रीमियम अल्कलाइन वॉटर है, जिसे टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली समेत खास लोग ही पीते हैं। बता दें कि इस नेचरल अल्कालाइन वॉटर के एक बोतल की कीमत 1200 से लेकर 2400 रुपए तक है। 

People Try Black Water - YouTube

आखिर क्या है ब्लैक वॉटर?
ब्लैक वॉटर की पीएच वैल्यू काफी हाई होती है। कोविड-19 के दौरान विराट कोहली समेत कई अन्य सेलेब्स ने ब्लैक वॉटर पीना शुरू कर दिया था, ताकि वो अपनी इम्युनिटी बढ़ा सकें और खुद को फिट रख सकें। ब्लैक वॉटर हाइड्रेटेड होने में मदद करने के साथ ही पीएच को उच्च रखता है।

क्यों इतना महंगा है ब्लैक वॉटर?
इस पानी की क्वालिटी को अच्छा बनाने के लिए जिन मिनरल्स का इस्तेमाल होता है, वो कलर में ब्लैक होने के साथ ही काफी महंगे भी हैं। 70 फीसदी मिनरल्स पानी में इंफ्यूज किए जाते हैं, जिसकी वजह से पानी का कलर ब्लैक होता जाता है। 

Urvashi Rautela | Urvashi rautela bikini, Beautiful indian actress, Indian  actress hot pics

बता दें कि एयरपोर्ट पर उर्वशी ब्लैक जीन्स, टैंक टॉप और क्रॉप ब्लेजर में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वर्शी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग कर रही हैं। इसमें वो रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी। ये वेब सीरिज पुलिस ऑफिसर अविनाश मिश्रा की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। इसके अलावा उर्वशी इजिप्टियन सुपरस्टार मोहम्मद रमजान के साथ बायलिंगुअल फिल्म 'ब्लैक रोज' में काम कर रही हैं। वे अमिल फिल्म 'थिरुट्टू पायले 2' की हिंदी रीमेक में भी दिखेंगी। 

 


 

Share this article
click me!