पंडित शिवकुमार शर्मा के अंतिम संस्कार से आई उस्ताद जाकिर हुसैन की ऐसी फोटो कि देखकर नहीं रुक रहे लोगों के आंसू

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने बीते बुधवार भारी मन से अपने अजीज साथी पंडित शिवकुमार शर्मा को अंतिम विदाई दी। इस फ्यूनरल से उनकी कुछ मार्मिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मुंबई. दिग्गज संतूर वादक और फिल्म संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shivkumar Sharma) के अंतिम संस्कार की कुछ मार्मिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (ustad zakir hussain) के चेहरे पर अपने दोस्त को खोने का ग़म साफ देखा जा सकता है। एक फोटो में जाकिर हुसैन साहब तिरंगे में लिपटे हुए पंडित शिवकुमार शर्मा की अर्थी को कंधा दे रहे हैं तो वही दूसरी फोटो में वे उनकी चिता के सामने हाथ बांधे खड़े एक टक उसे ही देखे जा रहे हैं।

फोटो देख इमोशनल हुए सोशल मीडिया यूजर्स

Latest Videos

पंडित शिवकुमार शर्मा की चिता के सामने खड़े जाकिर हुसैन साहब की फोटो शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "पंडित शिवकुमार शर्मा के अंतिम संस्कार के समय उस्ताद जाकिर हुसैन दशकों के दोस्त को अलविदा कहते हुए। दोनों ने कई मौकों पर स्टेज पर जादू बिखेरा है।" यही फोटो शेयर करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा है, "एक तस्वीर पूरी जिंदगी को बयां कर सकती है। यह फोटो बिल्कुल वैसी ही है। दोस्ती की गहराई, एकता और क्षति। अपने दोस्त पंडित शिवकुमार शर्मा की चिता के साथ उस्ताद जाकिर हुसैन की यह फोटो मेरी आंखों में आंसू ले आई।" एक सोशल मीडिया यूजर ने अर्थी को कंधा देते हुए जाकिर हुसैन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "यही तो भारत की खूबसूरती।"

मंगलवार को हुआ निधन, बुधवार को अंतिम संस्कार

संगीत नाटक अकादमी और पद्मभूषण से अलंकृत पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन 10 मई को हुआ। बताया जाता है कि 84 साल शिवकुमार शर्मा किडनी की समस्या से जूझने के चलते डायलिसिस पर रहे थे। हालांकि, उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ। बुधवार को मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

पंडित शिवकुमार शर्मा को अंतिम विदाई देंने महानायक अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे थे। उनके अलावा जावेद अख्तर, उनकी पत्नी शबाना आजमी, सिंगर-एक्ट्रेस इला अरुण, ग़ज़ल गायक रूप कुमार राठौड़ और म्यूजिशियन जोड़ी जतिन-ललित समेत केई अन्य सेलेबस भी पंडित शिवकुमार शर्मा को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। 

'सिलसिला' से बनी शिव-हरि की जोड़ी

पंडित शिवकुमार शर्मा ने बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया (Hariprasad Chaurasia) के साथ मिलकर शिव-हरि की जोड़ी बनाई और इस जोड़ी ने पहली बार यश चोपड़ा की 'सिलसिला' में म्यूजिक दिया। बाद में उन्होंने यश चोपड़ा के साथ ही 'फासले', 'विजय', 'चांदनी', 'लम्हे', 'साहिबान' और डर' में काम किया। हालांकि, 'डर' के बाद उन्होंने किसी फिल्म में संगीत नहीं दिया।

और पढ़ें...

Shivkumar Sharma : जब बॉलीवुड के इस महान संगीतकार की जेब में बचा था सिर्फ एक आना, खाने के लिए भी कुछ नहीं था

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

कमल हासन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज, फिल्म 'विक्रम' के पहले गाने पर लगा केंद्र सरकार का मजाक उड़ाने का आरोप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!