ऋतिक की एक्ट्रेस को लोगों ने कहा 'कुपोषण की शिकार' तो लगाई फटकार दिया करारा जवाब

Published : Jan 07, 2020, 11:24 AM IST
ऋतिक की एक्ट्रेस को लोगों ने कहा 'कुपोषण की शिकार' तो लगाई फटकार दिया करारा जवाब

सार

 फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन की प्रेमिका का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो को लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। 

मुंबई. फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन की प्रेमिका का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो को लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। शेयर की तस्वीर में एक्ट्रेस जिम आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसमें वो मिरर के सामने खड़ी होकर सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं। 

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

वाणी कपूर की फोटो पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप कुपोषण की शिकार है?' दूसरे ने उनकी तस्वीर को लेकर कहा कि वे मर्दाना लग रही हैं। वाणी ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि तुम्हें पता होगा कि तुम कुछ नहीं बल्कि एक अटेंशन सीकर हो। लेकिन अब भी समय है, अपने आप से निराश मत होना, तुम्हे अभी भी मदद मिल सकती है, जिसकी तुम्हें दरकार है।'

वाणी ने यूजर्स को लगाई फटकार 

जब वाणी को एक यूजर ने कुपोषण का शिकार बताया तो उन्होंने उसकी क्लास लगा दी। एक्ट्रेस ने उसके कमेंट नजर अंदाज ना करते हुए रिप्लाई किया, 'तुम अपनी लाइफ में कुछ बेहतर क्यों नहीं तलाशते हो? अपने साथ ऐसा व्यवहार करना बंद करो, लाइफ में अच्छा करने के लिए बहुत कुछ है। नफरत करना बंद करो।' इसके बाद वाणी के फैंस बेहद खुश दिखे। उनके इस रिप्लाई की फैंस ने जमकर तारीफ की और तरह-तरह के रिएक्शन्स देने लगे। 

 

संजय दत्त की फिल्म में आएंगी नजर 

अगर वाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'वॉर' की सफलता के बाद काफी राहत महसूस कर रही हैं क्योंकि उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं। इसके अलावा अब वाणी जल्दी ही फिल्म 'शमशेरा' में नजर आने वाली हैं। इसमें वो रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टार्स के साथ अहम भूमिका में होंगी। इस फिल्म को यशराज बैनर तले बनाया जा रहा है। कुछ समय पहले इस फिल्म का टीजर लुक रिलीज हुआ था जिसमें रणबीर कपूर एक दम अलग अंदाज में नजर आए थे।

PREV

Recommended Stories

130 CR के दो घर, लॉस एंजिल्स और लंदन में अपार्टमेंट, जॉन अब्राहम के पास अरबों की दौलत
क्या है जॉन अब्राहम की फिट बॉडी का हिट सीक्रेट, कौन सा रूटीन 35 साल से कर रहे फॉलो?