
मुंबई। वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'अक्टूबर' (October) में काम कर चुकी एक्ट्रेस बनिता संधू (Banita Sandhu) कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। बनिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पहले बनिता को कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने भर्ती होने से ही मना कर दिया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस दौरान एंबुलेंस से भागने की कोशिश भी की थी।
ब्रिटिश एक्ट्रेस बनिता का यह नाटक अस्पताल के बाहर करीब 4 घंटे तक चलता रहा। काफी देर के बाद ब्रिटिश हाईकमीशन की समझाइश और पुलिस की मदद से बनिता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि बनिता 20 दिसंबर, 2020 को लंदन से कोलकाता फिल्म 'कविता एंड टेरेसा' की शूटिंग के लिए आईं थीं। फ्लाइट में उनके को-पैसेंजर को कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उनका भी टेस्ट हुआ था, जिसकी सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
फिल्म 'कविता एंड टेरेसा' स्विस-इंडियन फिल्म मेकर कमल मुसले के डायरेक्शन में बन रही है। यह फिल्म मदर टेरेसा के जीवन से प्रेरित है। इसके अलावा बनिता शूजीत सरकार की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
22 जून, 1997 को इंग्लैंड के वेल्स में जन्मीं बनिता संधू पंजाबी मूल की ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं। 24 साल की बनिता ने 2018 में फिल्म 'अक्टूबर' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो तमिल फिल्म आदित्य वर्मा और इंग्लिश मूवी इटर्नल ब्यूटी में नजर आ चुकी हैं। वहीं बनिता ने टीवी शो पंडोरा में भी काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।