वरुण धवन, कृति सैनन की भेड़िया के धांसू गाना 'अपना बना ले' अन्वील, अरिजीत सिंह ने बांधा समां

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन ने शनिवार को अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' के रोमांटिक ट्रैक 'अपना बना ले' के ऑडियो को रिलीज़ किया है ।  अरिजीत सिंह की इमोशनल आवाज़ और अमिताभ भट्टाचार्य के लिखा ये एक रोमांटिक सांग है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Varun Dhawan Kriti Sanon Bhediya song Apna Bana Le unveil । बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन ने शनिवार को अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' के रोमांटिक ट्रैक 'अपना बना ले' के ऑडियो को अन्वील किया है । इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, कृति सेनन ने गाने का एक मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, "तू मेरा कोई ना, होके भी कुछ लागे! उफ्फ.. एल्बम का मेरा पसंदीदा ट्रैक ! #अपना बनाले का ऑडियो, @arijitsingh की इमोशनल आवाज में अब आउट हो गया  है!"


अरिजीत सिंह की इमोशनल आवाज़ और अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे ये गीत एक रोमांटिक सांग है। दिल को छू लेने वाला ये गीत युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है।

Latest Videos

 

 

फैंस ने किए जमकर कॉमेन्ट

कृति सेनन द्वारा मोशन पोस्टर शेयर किए जाने के तत्काल बाद, फैंस ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक नेटीजन्स ने कहा, "क्या गाना है," वहीं एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "मुझे पहले बार में ही इससे प्यार हो गया है।" एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "वेरी नाइस ब्यूटिफुल जोड़ी वरुण धवन और कीर्ति सैनन।"

 

25 नवंबर को होगी रिलीज़

अमर कौशिक की 'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और यह 25 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इसे इस साल की शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश में शूट किया गया था। हाल ही में, निर्माताओं ने फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर और पहले गाने 'ठुमकेश्वरी' को अन्वील किया है, जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिएक्शन मिला है। ट्रेलर देखने के बाद कुछ इंटरनेट  यूजर्स ने फिल्म को देसी 'Twilight.' बताया है।

'दिलवाले' में स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद वरुण और कृति सेनन एक बार फिर 'भेड़िया' में  स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।  फिल्म मेकर दिनेश विजान और डायरेक्टर अमर कौशिक की बेमिसाल जोड़ी इस फिल्म के साथ एक बार फिर नज़र आएगी, जिन्होंने 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री' को भी डायरेक्ट किया था।

वरुण धवन, कृति सेनन का वर्क फ्रंट

इस बीच, वरुण धवन, धड़क एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) के साथ डायरेक्टर नितेश तिवारी की बवाल ( Bawaal) में भी नज़र आएंगे। वहीं  कृति अगली बार प्रभास और सैफ अली खान  ( Prabhas and Saif Ali ) के साथ एक मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' ( Adipurush) में दिखाई देंगी, जो 12 जनवरी, 2022 को रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा उनके पास कार्तिक आर्यन के साथ 'शहजादा' और टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपत: पार्ट 1' ( Shehzada, Kartik Aaryan, 'Ganpath: Part 1) भी है। 

ये भी पढ़ें- 

रेयर बीमारी से जूझ रहे 35 साल के वरुण धवन, ज्यादा प्रेशर लेने की वजह से हुई ऐसी हालत
पलक मुछाल की मेहंदी सेरेमनी की 9 INSIDE PHOTOS: देखें जैकी श्रॉफ समेत कौन-कौन पहुंचा?
'मैंने प्यार किया' फेम भाग्यश्री के पति अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस ने VIDEO शेयर कर दिखाई हालत
कैटरीना कैफ की 10 FLOP फिल्मों से हुआ BOX OFFICE पर करोड़ों का घाटा, अपने दम पर नहीं दी 1 भी HI

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़