नागार्जुन की एक्स बहू को प्रोटेक्ट करते दिखे Varun Dhawan, एक्टर को ऐसा करते देख लोग यूं ले रहे मजे

Published : Mar 12, 2022, 08:27 AM ISTUpdated : Mar 12, 2022, 08:29 AM IST
नागार्जुन की एक्स बहू को प्रोटेक्ट करते दिखे Varun Dhawan, एक्टर को ऐसा करते देख लोग यूं ले रहे मजे

सार

नागार्जुन की एक्स बहू और फिल्म 'पुष्पा' में 'उ अंटावा' (Oo Antava) जैसा आइटम डांस कर चुकी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों मुंबई में हैं। हाल ही में सामंथा बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ नजर आईं।

मुंबई। नागार्जुन की एक्स बहू और फिल्म 'पुष्पा' में 'उ अंटावा' (Oo Antava) जैसा आइटम डांस कर चुकी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों मुंबई में हैं। हाल ही में सामंथा बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ नजर आईं। इसी दौरान दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण धवन समांथा को प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं। वरुण को ऐसा करते देख लोग जमकर उनके मजे ले रहे हैं। 

इस वीडियो में वरुण धवन समांथा (Samantha Ruth Prabhu) को भीड़ और मीडिया से बचाते हुए कार तक ले जाते दिख रहे हैं। वीडियो में वरुण मीडिया से कहते हैं- डराओ मत यार, क्यों डरा रहे हो? इसके बाद वरुण सामंथा को भीड़ से बचाते हुए कार तक ले जाते हैं। वरुण धवन (Varun Dhawan) पूरी तरह से समांथा को प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं। वरुण को ऐसा करते देख फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- हमारी सैम का ध्यान रखने के लिए थैंक्स वरुण। वहीं एक बोला- भाई अब साउथ में जाने की तैयारी कर रेला है। एक और शख्स ने लिखा- चौकीदार धवन।

इससे पहले वरुण धवन (Samantha Ruth Prabhu) श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वाणी कपूर को भी भीड़ से प्रोटेक्ट करते नजर आ चुके हैं। बता दें कि वरुण धवन और समांथा वेब सीरिज 'सिटाडेल' (Citadel) के हिंदी वर्जन में नजर आने वाले हैं। प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन के लिए मेकर्स फ्रेश जोड़ी की तलाश कर रहे थे और उनकी तलाश वरुण धवन और सामांथा पर खत्म हुई है। बता दें कि सामंथा इससे पहले वेब सीरिज 'द फैमिली मैन 2' में नजर आ चुकी हैं। फिल्म में सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) ने मनोज वाजपेयी के अपोजिट विलेन का रोल निभाया था, जिसे खूब तारीफें मिली थीं। 

समांथा ने आइटम डांस के लिए वसूली इतनी मोटी रकम : 
रिपोर्ट्स की मानें तो 3 मिनट के गाने के लिए समांथा ने 1-2 करोड़ रुपए नहीं बल्कि पूरे 5 करोड़ रुपए वसूल किए हैं। कहा जा रहा है कि समांथा (Samantha Ruth Prabhu) ने ओ अंतावे गाने के लिए मोटी रकम ली है। खास बात ये है कि इस गाने में डांस करने के लिए समांथा को खुद अल्लू अर्जुन ने राजी किया था। शुरुआत में समांथा को गाने के कुछ स्टेप्स को लेकर दिक्कत थी, लेकिन बाद में वो मान गईं और डांस में कोई  चेंज नहीं करवाया। खबरें तो ये भी हैं कि समांथा को पुष्पा पार्ट 2 (Pushpa) के लिए भी आइटम नंबर के लिए अप्रोच किया गया है। 

ये भी पढ़ें :
Radhe Shyam: करोड़ों का बजट, एडवांस VFX और इतने सालों में लिखा गया Prabhas की फिल्म का क्लाइमैक्स
क्या आपको पता हैं Prabhas-जूनियर NTR से लेकर धनुष तक का ये सबसे बड़ा सीक्रेट, जानकर रह जाएंगे हैरान

घर में सबसे छोटे हैं Prabhas, बड़ा भाई इंजीनियर तो चाचा फिल्मों में एक्टिव, ऐसी है 'राधे श्याम' की फैमिली

बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

जब बाथरूम वीडियो लीक कर Poonam Pandey ने मचाई थी खलबली, न्यूड होकर किया था खूब हंगामा

 

 


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे
Dhurandhar अक्षय खन्ना इन 7 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगे तहलका, सब 2026 में होंगी रिलीज