
मुंबई। नागार्जुन की एक्स बहू और फिल्म 'पुष्पा' में 'उ अंटावा' (Oo Antava) जैसा आइटम डांस कर चुकी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों मुंबई में हैं। हाल ही में सामंथा बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ नजर आईं। इसी दौरान दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण धवन समांथा को प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं। वरुण को ऐसा करते देख लोग जमकर उनके मजे ले रहे हैं।
इस वीडियो में वरुण धवन समांथा (Samantha Ruth Prabhu) को भीड़ और मीडिया से बचाते हुए कार तक ले जाते दिख रहे हैं। वीडियो में वरुण मीडिया से कहते हैं- डराओ मत यार, क्यों डरा रहे हो? इसके बाद वरुण सामंथा को भीड़ से बचाते हुए कार तक ले जाते हैं। वरुण धवन (Varun Dhawan) पूरी तरह से समांथा को प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं। वरुण को ऐसा करते देख फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- हमारी सैम का ध्यान रखने के लिए थैंक्स वरुण। वहीं एक बोला- भाई अब साउथ में जाने की तैयारी कर रेला है। एक और शख्स ने लिखा- चौकीदार धवन।
इससे पहले वरुण धवन (Samantha Ruth Prabhu) श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वाणी कपूर को भी भीड़ से प्रोटेक्ट करते नजर आ चुके हैं। बता दें कि वरुण धवन और समांथा वेब सीरिज 'सिटाडेल' (Citadel) के हिंदी वर्जन में नजर आने वाले हैं। प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन के लिए मेकर्स फ्रेश जोड़ी की तलाश कर रहे थे और उनकी तलाश वरुण धवन और सामांथा पर खत्म हुई है। बता दें कि सामंथा इससे पहले वेब सीरिज 'द फैमिली मैन 2' में नजर आ चुकी हैं। फिल्म में सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) ने मनोज वाजपेयी के अपोजिट विलेन का रोल निभाया था, जिसे खूब तारीफें मिली थीं।
समांथा ने आइटम डांस के लिए वसूली इतनी मोटी रकम :
रिपोर्ट्स की मानें तो 3 मिनट के गाने के लिए समांथा ने 1-2 करोड़ रुपए नहीं बल्कि पूरे 5 करोड़ रुपए वसूल किए हैं। कहा जा रहा है कि समांथा (Samantha Ruth Prabhu) ने ओ अंतावे गाने के लिए मोटी रकम ली है। खास बात ये है कि इस गाने में डांस करने के लिए समांथा को खुद अल्लू अर्जुन ने राजी किया था। शुरुआत में समांथा को गाने के कुछ स्टेप्स को लेकर दिक्कत थी, लेकिन बाद में वो मान गईं और डांस में कोई चेंज नहीं करवाया। खबरें तो ये भी हैं कि समांथा को पुष्पा पार्ट 2 (Pushpa) के लिए भी आइटम नंबर के लिए अप्रोच किया गया है।
ये भी पढ़ें :
Radhe Shyam: करोड़ों का बजट, एडवांस VFX और इतने सालों में लिखा गया Prabhas की फिल्म का क्लाइमैक्स
क्या आपको पता हैं Prabhas-जूनियर NTR से लेकर धनुष तक का ये सबसे बड़ा सीक्रेट, जानकर रह जाएंगे हैरान
जब बाथरूम वीडियो लीक कर Poonam Pandey ने मचाई थी खलबली, न्यूड होकर किया था खूब हंगामा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।