
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri 3) की तीसरी सीरीज लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। अक्षय कुमार भी (Akshay Kumar) जब से फिल्म हेरा फेरी 3 से बाहर हुए है, तभी से वह लाइमलाइट में हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक चौंकाने वाली वजह सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने इस फिल्म का ऑफर वरुण धवन (Varun Dhawan) दिया था, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने मूवी में काम करने से मना कर दिया। वरुण ने ये कहते हुए फिल्म रिजेक्ट कर दी कि वह अक्षय कुमार की बहुत इज्जत करते हैं और उनके साथ अपना रिश्ता खराब नहीं करना चाहते हैं। आपको बता दें कि आनंद पंडित और फिरोज नाडियाडवाला ने अक्षय के बिना ही हेरा फेरी 3 बनाने का फैसला किया है।
अक्षय कुमार नहीं हेरा फेरी 3 हिस्सा
ये तो सभी जानते है कि अक्षय कुमार अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ने इस फिल्म के लिए ज्यादा फीस यानी 90 करोड़ की डिमांड की थी और मेकर्स इतना देने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद उन्होंने एक इवेंट में यह कहा कि वे हेरा फेरी 3 से इसलिए बाहर हुए क्योंकि उन्हें स्क्रीनप्ले पसंद नहीं आया। और ये बात मेकर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने अक्षय के बिना ही फिल्म बनाने का फैसला किया। अक्षय के आउट होते ही खबर आई फिल्म से कार्तिक आर्यन जुड़ गए हैं। वहीं, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने वरुण धवन को भी फिल्म ऑफर की थी लेकिन उन्होंने यह कहते हुए फिल्म में काम करने से मना कर दिया है कि ये सीरीज अक्षय कुमार की वजह से इतनी हिट बनी है और वो उनकी बहुत इज्जत करते हैं। उनके लिए ये संभव नहीं होता कि वो फिल्म में अक्षय की जगह लें। खबर तो यह भी है कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए मेकर्स ने डेविड धवन को ऑफर दिया और कहा था रोहित धवन भी इस मूवी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़ जाए, लेकिन वे भी तैयार नहीं हुए।
हेरा फेरी 3 से अलग हुए डायरेक्टर अनीस बज्मी
हाल ही में खबर आई थी कि हेरा फेरा 3 से डायरेक्टर अनीस बज्मी भी फिल्म से बाहर हो गए हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अनीस इस फिल्म से इसलिए अलग हुए क्योंकि फिरोज नाडियाडवाला के साथ उनका कुछ पुराना लेनदेन बाकी है। कहा जा रहा है कि 2015 में आई उनकी फिल्म वेलकम बैक का बकाया अभी तक उन्हें नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें
31 दिन में BOX OFFICE पर दिखेगा सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, लेकिन 1 फिल्म बिगाड़ सकती है सबका गणित
सलमान-अजय से सनी लियोनी तक, साइड बिजनेस से जमकर छाप रहे नोट, FLOP अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में
अजय देवगन की SEXY बेटी न्यासा फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते मदहोश आई नजर, देखें मौज करते 6 PHOTOS
FLOP अक्षय-सलमान ने दी सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में, TOP 10 की लिस्ट में जानें कौन-कौन शामिल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।