गहरी खाई में चल रही थी शूटिंग, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि बुरी तरह फंस गए वरुण धवन

Published : Nov 27, 2019, 04:50 PM ISTUpdated : Nov 27, 2019, 04:52 PM IST
गहरी खाई में चल रही थी शूटिंग, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि बुरी तरह फंस गए वरुण धवन

सार

बता दें कि 'कुली नंबर वन' 1995 में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का ही रीमेक है। फिल्म में वरुण के अपोजिट सारा अली खान काम कर रही हैं। 

मुंबई। वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'कुली नं. 1' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में पुणे के पास उनकी फिल्म का एक स्टंट सीन फिल्माया गया, जिसके दौरान वरुण बड़ी मुसीबत में फंस गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्टंट सीन में वरुण को गहरी खाई में चट्टान से लटक रही एक कार में बैठकर क्लोजअप शॉट देने थे, लेकिन शूटिंग के दौरान कार के दरवाजे जाम हो गए। 

वरुण धवन के कार में फंसने के बाद सेट पर अफरातफरी मच गई। सेट पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की जद्दोजहद शुरू की, लेकिन कार खाई में लटक रही थी, ऐसे में वरुण को बाहर निकालना आसान नहीं था। हालांकि कुछ देर बाद एक स्टंट को-ऑर्डिनेटर को बुलाया गया और उन्होंने वरुण को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। पूरे ऑपरेशन के दौरान वरुण चुपचाप कार में बैठे रहे। 

 

शूटिंग से पहले कई बार हुई थी रिहर्सल : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग से पहले स्टंट को-ऑर्डिनेटर्स  की देखरेख में कई बार सीन की रिहर्सल की गई थी। यहां तक कि फिल्म के डायरेक्टर और वरुण के पापा डेविड धवन ने खुद जाकर सभी सुरक्षा मानकों की जांच की थी। 

बता दें कि 'कुली नंबर वन' 1995 में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का ही रीमेक है। फिल्म में वरुण के अपोजिट सारा अली खान काम कर रही हैं। फिल्म अगले साल 1 मई को रिलीज होगी।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना इन 7 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगे तहलका, सब 2026 में होंगी रिलीज
रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे