
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज फिल्म अभिनेता विक्रम गोखले (vikram Gokhale) के निधन की खभर अफवाह है। उनकी बेटी ने सामने आकर बयान दिया है कि उनके पिता जिंदा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 82 साल के हिंदी और मराठी फिल्मों के अभिनेता विक्रम को कुछ दिन पहले तबियत बिगड़ने के बाद पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती भर्ती कराया गया था। लेकिन बुधवार को अचानक उनकी तबियत इतनी बिगड़ी कि डॉक्टर्स को उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा। विक्रम गोखले पुणे में अपनी पत्नी के साथ रहते है। उनकी बीमारी को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
फिल्मों, टीवी और स्टेज के कलाकार थे
विक्रम गोखले मराठी थिएटर और फिल्मों के दिग्गज एक्टर रहे दिवंगत चंद्रकांत गोखले के बेटे हैं। वे फिल्मों के साथ-साथ टीवी और स्टेज के भी कलाकार हैं। उन्हें खासतौर पर मराठी थिएटर्स में निभाए गए उनके किरदारों के लिए जाना जाता है। वे उस वक्त महज 26 साल के थे, जब उन्होंने 1971 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'परवाना' अमिताभ बच्चन के साथ थी। 2016 में गले में समस्या के चलते उन्होंने मराठी थिएटर से संन्यास ले लिया था।
संघर्ष के दिनों में अमिताभ ने की थी मदद
एक बातचीत में विक्रम गोखले ने बताया था कि संघर्ष के दिनों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनकी काफी मदद की थी। गोखले ने कहा था, "जब मैं इंडस्ट्री में आया तो मैंने काफी संघर्ष किया। मैं काफी आर्थिक तंगी से गुजरा और मुंबई में छत की तलाश कर रहा था। जब अमिताभ बच्चन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मनोहर जोशी को पत्र लिखा, जो 1995-99 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। अमिताभ बच्चन की सिफारिश के बाद मुझे सरकार की तरफ से घर मिल सका था। मेरे पास अब भी वह लेटर है, जिसे मैंने फ्रेम कराकर रखा है। मुझे गर्व है कि मैं उन्हें जानता हूं और वो मुझे जानते हैं। हम पिछले 55 साल से दोस्त हैं। मुझे उनका व्यवहार और बर्ताव काफी पसंद है।मैं अब भी सप्ताह में एक बार उनकी फिल्म जरूर देखता हूं। यह मैं पिछले कई सालों से करता आ रहा हूं।"
विक्रम गोखले की कुछ चुनिंदा फ़िल्में
गोखले ने फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या राय के पिता का रोल निभाया था। उन्होंने 'अग्निपथ', 'खुदा गवाह', ये रास्ते हैं प्यार के' और 'भूल भुलैया', जैसी फिल्मों में भी महत्वपूर्ण रोल निभाए थे। उन्हें आखिरी बार शिल्पा शेट्टी स्टारर 'निकम्मा' में देखा गया था।
और पढ़ें,,,
'Hera Pheri 3' से अक्षय कुमार के निकलने पर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, बोले- मैं उन्हें मिस करूंगा
Exclusive: अनुपम खेर ने इस साल दीं 500 करोड़ कमाने वाली 3 HIT फ़िल्में, खुद खोला सक्सेस का राज
14वें माले से खुद नहीं कूदी थीं सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान, CBI ने खोला मौत का राज
प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया 11 महीने की बेटी का चेहरा, VIRAL हुई मालती मैरी की PHOTO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।