
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के चर्चे थम नहीं रहे हैं। कपल ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस बरवाड़ा में सात फेरे लिए। रॉयल शादी के वीडियो और तस्वीरें लगातार अब सामने आ रहे हैं। कैटरीना और विक्की खुद एक के बाद एक अपनी वेडिंग सेरेमनी की फोटोज फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। इस बीच शादी में पहुंचे मेहमानों ने भी वीडियो डालने शुरू कर दिए हैं। विक्की कौशल की कजिन डॉ उपासना वोहना ( Upasana Vohra) ने एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने दिखाया है कि शादी में आए मेहमानों की कितना ख्याल रखा गया।
डॉ उपासना वोहरा ने अपने पति अरुणेंद्र कुमार के साथ मिलकर मेहमानों को दिए गए कमरों की झलक दिखाई। वीडियो में देखेंगे तो पता चलता है कि मेहमानों को दिया गया कमरा कितना रॉयल था। कमरे के हर चीज से राजशाही की फीलिंग आती है। शानदार नक्काशी किए हुए दरवाजे। बाथरूम में सेंसर टॉयलेट..शानदार बिस्तर। हर सुविधा से लबरेज रूम था।
शादी की हर तैयारी परफेक्ट थी
इतना ही नहीं उपासना ने शादी के बारे में भी बताया। कितने शानदार तरीके के सबकुछ अरेंज किया गया था। मेहंदी सेरेमनी से लेकर संगीत सेरेमनी तक हर चीज अनूठा था। उपासना वोहरा ने कहा कि अरुणेंद्र कुमार ने संगीत सेरेमनी में कुछ लाइंस पढ़ी, जिसने विक्की कौशल और कटरीना कैफ को भी प्रभावित किया। फिर उन्होंने फोर्ट के अंदर के बाकी एरिया को दिखाया और कहा कि हर समारोह की तैयारी पर्फेक्ट थी।
मालदीव में हनीमून मना रहे हैं कपल
बता दें कि विक्की और कैटरीना शादी के बाद मालदीव में हनीमून मना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो 14 दिसंबर को मुंबई लौटेंगे। इसके बाद वो अपने-अपने प्रोजेक्ट में लग जाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि कैटरीना एयरपोर्ट से सीधे विक्की कौशल के नए फ्लैट में गृहप्रवेश करेंगी। वहां तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके बाद कपल एक रिसेप्शन पार्टी देंगे।
और पढ़ें:
शहनाज गिल ने बर्थ डे पर SIDHARTH SHUKLA किया याद, एक तस्वीर शेयर कर फैंस को कर दिया इमोशनल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।