कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आईं विद्या बालन, दान किए 1000 PPE किट्स

कोरोना वायरस के खिलाफ में सरकार का साथ पूरा देश खड़ा है। सभी स्टार्स गरीबों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक सभी स्टार्स ने सीएम और पीएम केयर फंड में पैसे दान किए हैं।

मुंबई. कोरोना वायरस के खिलाफ में सरकार का साथ पूरा देश खड़ा है। सभी स्टार्स गरीबों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक सभी स्टार्स ने सीएम और पीएम केयर फंड में पैसे दान किए हैं। विद्या बालन ने कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करके इसकी जानकारी दी है। वो डॉक्टर्स और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के लिए 1000 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) किट्स दान कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर विद्या बालन ने शेयर किया वीडियो 

Latest Videos

विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया है कि वो सेलेब्रिटी शाउट-आउट प्लेटफॉर्म ट्रिंग के साथ मिलकर एक्सट्रा 1000 पीपीई किट प्रदान करने की भी कोशिश कर रही हैं। उनके साथ इस पहल में 'दृश्यम' फिल्म्स के मनीष मुंद्रा और फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर भी शामिल हैं। 

विद्या ने अपना वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'नमस्ते, ये बेहद महत्वपूर्ण है कि हम अपने हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना के खिलाफ जंग में पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) किट्स मुहैया कराएं। मैं अपने मेडिकल स्टाफ के लिए 1000 पीपीई किट दान कर रही हूं और मैंने अन्य पीपीई किट्स को लेकर फंड जुटाने के लिए ट्रिंग के साथ साझेदारी की है। देश भर में हमारे डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के लिए 1000 पीपीई किट की तत्काल जरूरत है।'

 

कोरोना के खिलाफ जंग में काफी एक्टिव हैं विद्या

विद्या बालन ने ये भी बताया कि मदद करने वाले सभी लोगों का वो खुद आभार व्यक्त करेंगी। इसके लिए वो धन्यवाद देते हुए व्यक्तिगत वीडियो संदेश भी भेजेंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पीपीई की कीमत 650 रुपये है। इससे पहले विद्या ने अर्पण नाम की संस्था के बारे में भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो उन लोगों की मदद करता है। जो इस मुश्किल दौर में मानसिक परेशानियों से गुजर रहे हैं। उन्होंने इसके अलावा घर पर ही मास्क बनाने की तकनीक भी शेयर की थी। उन्होंने मुंबई रोटी बैंक नाम की संस्था के डिटेल्स भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे जो गरीबों और बेसहारा लोगों को इस मुश्किल दौर में खाना उपलब्ध करा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी