विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिश्ते को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस

लंबे समय से साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से जोड़ा जा रहा है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक दूसरे को दो साल तक डेट भी कर चुके है। हालांकि, अब दाेनों के बीच सिर्फ दोस्ती का रिश्ता बाकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना अक्सर ही अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में दोनों एक वीडियो वायरल होने के बाद फिर से चर्चा में आ गए। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग यह कयास लगाने लगे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं पर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कुछ नही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2017 में रश्मिका की इंगेजमेंट टूटने के बाद दोनों ने कुछ समय तक के लिए एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन दो साल पहले ही उनका रिलेशनशिप खत्म हो गया।

विजय की बात सुनकर ब्लश करने लगीं रश्मिका
दरअसल, हाल ही में विजय रश्मिका की अपकमिंग फिल्म 'सीता रामम' के एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए। यहां विजय ने स्टेज से कहा, 'रश्मिका, आप हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पर पता नहीं क्यों जैसे ही मैंने आपका नाम लिया तो आस-पास के लोग मुस्कुराने लगे हैं।' विजय के मुंह से इतना सुनकर रश्मिका भी ब्लश करने लगीं। इसी विडियो के वायरल हो जाने के बाद से दोनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं।

Latest Videos

किसी को नहीं पता ब्रेकअप का कारण
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 में रक्षित शेट्टी से सगाई टूटने के बाद रश्मिका और विजय एक दूसरे को डेट कर रहे थे। यह वहीं वक्त था जब दोनों ने साथ दो फिल्मों पर काम किया था। इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिला था। हालांकि, इसके बाद रश्मिका और विजय ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। अब कहा जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप दो साल पहले हो चुका है और इसका कारण अभी तक किसी को नहीं पता। दोनों अब सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय इन दिनों अपनी पैन-इंडिया फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं रश्मिका अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म मिशन मजनू की डबिंग में बिजी हैं।

और पढ़ें...

आमिर खान चाहते थे बेटा निभाए 'लाल सिंह चड्ढा' का किरदार, इन दो लोगों ने किया मना तो खुद बने हीरो

थाईलैंड में हनीमून मना रही हैं शमा सिकंदर, पूल और बीच से सेक्सी वियर में शेयर कर रहीं तस्वीरें

आमिर से सेक्स लाइफ पर सवाल करके बुरे फंसे करण, एक्टर बोले- 'तुम्हारी अम्मी को इससे दिक्कत नहीं होती?'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा